WhatsApp एक इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है, जिसका इस्तेमाल दुनियाभर में करोड़ों लोग करते हैं. यूजर्स के बीच यह ऐप काफी पॉपुलर है. यह ऐप iPhone और Android दोनों तरह के स्मार्टफोन्स पर काम करता है. आईफोन यूजर्स इसे ऐप्पल प्ले स्टोर से डाउनोड कर सकते हैं. वहीं, एंड्रॉयड के लिए यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप अपने iPhone को छोड़कर Android फोन ले रहे हैं औप परेशान हैं कि आपकी व्हाट्सएप चैट डिलीट हो जाएगी या उसका क्या होगा. तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. अब आप आसानी से अपने पुराने फोन के सारी चैट्स को नए फोन में ले जा सकते हैं. हम आपको आईफोन से एंड्रॉयड पर व्हाट्सएप चैट ट्रांसफर करने का तरीका बताते हैं. 


क्या-क्या ट्रांसफर होगा?
सबसे पहले आपको बताते हैं कि आईफोन से एंड्रॉयड पर क्या-क्या ट्रांसफर होगा. आपको बता दें कि आपके सारे चैट्स, ग्रुप चैट्स, मीडिया फाइल्स (फोटो, वीडियो, आदि), प्रोफाइल फोटो, क्म्यूनिटी, सेटिंग्स, व्हाट्सएप चैनल अपडेट्स ट्रांसफर कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि आपकी कॉल हिस्ट्री, डिस्प्ले नेम, स्टेटस अपडेट और कुछ और चीजें ट्रांसफर नहीं होंगी.


यह भी पढ़ें - Instagram प्रोफाइल को झक्कास बना देगा ये फीचर, बदल जाएगा पूरा का पूरा लुक 


क्या-क्या चाहिए?
1. आपका नया Android फोन (सैमसंग, Google Pixel या कोई भी Android 12 वाला फोन)
2. iPhone और Android फोन को जोड़नी वाली USB-C केबल
3. दोनों फोन में एक ही नंबर होना चाहिए
4. दोनों फोन में WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल होना चाहिए


यह भी पढ़ें - Zomato ने दिया दोस्तों को साथ मिलकर खाना ऑर्डर करने का मौका, कैसे काम करेगा ये नया फीचर


कैसे करें ट्रांसफर?
1. अपने iPhone पर ऐप स्टोर से WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करें.
2. अपना नया Android फोन सेटअप करें और जब "restore data" का ऑप्शन आए तो उसे चुनें.
3. जब "Copy apps and data" दिखे, तो दोनों फोन को केबल से जोड़ें.
4. अगर iPhone पर "Trust" का ऑप्शन आए तो उसे टैप करें.
5. ट्रांसफर पूरा करने के लिए स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों को फॉलो करें.
6. पूरी प्रक्रिया के दौरान अपने आईफोन को अनलॉक रखें.
7. एंड्रॉयड फोन पर दिखने वाले QR कोड को आईफोन के कैमरे से स्कैन करें.
8. एंड्रॉयड फोन पर "Start" ऑप्शन पर टैप करें.
9. ट्रांसफर पूरा होने के बाद केबल को डिस्कनेक्ट करें.
10. अपने एंड्रॉयड फोन पर व्हाट्सएप खोलें.
11. अपने पुराने फोन वाले नंबर से अपने अकाउंट को वेरिफाई करें.
12. चैट हिस्ट्री इम्पोर्ट करने के लिए "Start" ऑप्शन पर टैप करें.