नई दिल्ली: WhatsApp हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है. इसका इस्तेमाल हम चैटिंग, कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग के लिए करते हैं. यही नहीं इसमें हमारा कई प्राइवेट चैट और कम्युनिकेशन होता है. जिसकी प्राइवेसी हमारे लिहाज से काफी जरूरी होती है. प्राइवेसी बरकरार रखने के लिए लोग कई तरीकों को अपनाते हैं. कई लोग एप लॉक का इस्तेमाल करते हैं जो पासवर्ड प्रोटेक्टेटड होता है. प्राइवेसी के लिए आप Fingerprint Lock का भी प्रयोग कर सकते हैं. इसके ऑन रहने पर आपको ऐप ऐक्सेस करने के लिए अपने फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल करना होगा. आइए जानते हैं इसे इस्तेमाल करने के तरीके. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिंगरप्रिंट लॉक सिर्फ Android 6.0 या उसके बाद के वर्जन में फ़िंगरप्रिंट सेंसर वाले Android फोन पर उपलब्ध है जो Google फिंगरप्रिंट API को सपोर्ट करते हैं. फिंगरप्रिंट लॉक का इस्तेमाल करने के लिए आपको उसे अपने फोन की सेटिंग में ऑन करना होगा. ऐप लॉक होने पर भी आप कॉल का जवाब दे सकते हैं.


ये भी पढ़ें, WhatsApp Group Message: प्राइवेट तरीके से यूं दें रिप्लाई, बेहद सिंपल ट्रिक


VIDEO



फिंगरप्रिंट लॉक ऑन करने के लिए 
- WhatsApp ओपन करें.
- अन्य ऑप्शन पर जाएं. सेटिंग्स में  अकाउंट पर जाएं
- प्राइवेसी पर टैप करें.
- नीचे तक स्क्रॉल करें 
- फिंगरप्रिंट लॉक पर टैप करें.
- फिंगरप्रिंट से अनलॉक करें को ऑन करें.
- अपना  फिंगरप्रिंट  कन्फ़र्म करने के लिए  फिंगरप्रिंट  सेंसर टच करें.
- फिंगरप्रिंट  देने के बाद आप चुन सकते हैं कि कितनी देर बाद WhatsApp को लॉक किया जाए.
-अगर आप नए मैसेज नोटिफिकेशन में मैसेज का प्रिव्यू देखना चाहते हैं, तो नोटिफिकेशन में कंटेंट दिखाए को ऑन करें.