Huawei ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच, Watch GT 5 Pro लॉन्च की है. इसकी कीमत 29,999 रुपये से शुरू होती है. इस स्मार्टवॉच में आपको कई स्वास्थ्य मॉनिटरिंग और फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स मिलेंगे, और इसका डिजाइन भी काफी मजबूत है. ये स्मार्टवॉच iOS और Android दोनों के साथ काम करती है. Huawei ने एडवेंचर लवर्स के लिए एक स्पेशल 46mm टाइटेनियम ब्लैक वेरिएंट भी लॉन्च किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Huawei Watch GT 5 Pro Price In India


भारत में, Huawei Watch GT 5 Pro Black की कीमत 29,999 रुपये है, जबकि Huawei Watch GT 5 Pro Titanium की कीमत 39,999 रुपये है. आप इस स्मार्टवॉच को Amazon और Flipkart से खरीद सकते हैं.


Huawei Watch GT 5 Pro specs


Watch GT 5 Pro में कई स्वास्थ्य मॉनिटरिंग फीचर्स हैं, जो Huawei की TruSense तकनीक पर आधारित हैं. इनमें स्ट्रेस मैनेजमेंट, हार्ट रेट ट्रैकिंग, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग और डिटेल स्लीप एनालिसिस शामिल हैं. कंपनी के अनुसार, इसकी बीट-बाय-बीट ईसीजी एनालिसिस कार्डियोवैस्कुलर स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देती है, जबकि महिलाओं के स्वास्थ्य ट्रैकिंग में अतिरिक्त व्यक्तिगत विशेषताएं शामिल हैं.


फिटनेस के शौकीनों के लिए, Watch GT 5 Pro में 100 से ज्यादा वर्कआउट मोड्स हैं, जिनमें गोल्फ, ट्रेल जॉगिंग और फ्री डाइविंग जैसी गतिविधियां शामिल हैं. इस घड़ी में इंटीग्रेटेड जीपीएस मैप्स और नेविगेशन फंक्शन भी दिए गए हैं, जिससे यूजर्स अपनी आउटडोर गतिविधियों को ट्रैक कर सकते हैं. नेविगेशन के लिए, घड़ी में रिस्ट-बेस्ड रूट गाइडेंस और ऑफलाइन मैप्स भी दिए गए हैं, जिससे ट्रेल रनर्स और हाइकर्स को काफी मदद मिलेगी.


मजबूती के मामले में, Huawei Watch GT 5 Pro में IP69K रेटिंग है. Huawei का कहना है कि उन्होंने इस घड़ी को एयरोस्पेस-ग्रेड टाइटेनियम अलॉय बेज़ल, नैनोक्रिस्टल सिरेमिक बॉडी और सैफायर ग्लास स्क्रीन के साथ डिजाइन किया है, जिससे यह मजबूत और साथ ही बेहतरीन दिखती है. इस घड़ी में सुरक्षात्मक कोटिंग्स और वाटरप्रूफ डिजाइन भी है, जिससे यह पहनने में आरामदायक हो और पानी और जंग से भी सुरक्षित रहे.