boost wifi speed: Wifi का इस्तेमाल आजकल ज्यादातर घरों में किया जा रहा है क्योंकि नॉर्मल इंटरनेट से आप दफ्तर के काम नहीं कर सकते हैं साथ ही साथ अगर आप फिल्में देखने या फिर गेम खेलने के शौकीन हैं तब भी  इस स्पीड से आप ये सब नहीं कर सकते. जब लोग वाईफाई लगवाते हैं तो कई बार उन्हें इसमें भी स्पीड की समस्या होने लगती है जो आम है. अगर आप इस स्पीड को बढ़ाना चाहते हैं तो ये अब मुमकिन है क्योंकि मार्केट में एक ऐसा डिवाइस आ गया है जो वाईफाई की स्पीड को काफी बढ़ा देता है. आज हम आपको इस खास डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हम जिस डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं वो कोई हैवी ड्यूटी डिवाइस नहीं है बल्कि ये एक ब्रॉडबैंड जितना छोटा डिवाइस है जो आसानी से आपके घर के पावर सॉकेट में फिट हो जाता है। एक बार आपने इसे इस्तेमाल कर लिया तो आपको मिनटों में ही खराब इंटरनेट स्पीड और अच्छी इंटरनेट स्पीड के बीच आसानी से फर्क दिख जाएगा। 


कौन सा है ये डिवाइस 


जिस डिवाइस की हम बात कर रहे हैं उसे वाईफाई एक्सटेंडर कहते हैं। दरअसल ये डिवाइस वाईफाई की स्पीड और रेंज बढ़ाने का काम करता है और मिनटों में ही अपना काम कर देता है। इस डिवाइस को आपको इंस्टॉल करने की भी जरूरत नहीं होती है क्योंकि बस पावर में प्लग इन करके ही इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। 


कैसे करता है काम और कितनी है कीमत 


अगर आप ये जानना चाहते हैं कि ये कैसे काम करता है तो इसे चलाने के लिए आपको बस अपने घर का वो स्थान ढूंढ़ना होता है जहां पर  वाईफाई का सिग्नल नहीं आता है, इसके बाद आपको इस डिवाइस को पास के ही पावर पॉइंट में प्लग इन कर देना है। इसके बाद स्विच ऑन करते ही आपको तगड़ी इंटरनेट स्पीड मिलने लगती है। अगर आपको अभी तक इस डिवाइस के बारे में नहीं पता था तो अब आप भी इसे यूज कर सकते हैं। बात करें इसकी कीमत की तो. ये आसानी से 1000 रुपये से लेकर 4000 रुपये के बीच खरीदा जा सकता है.