Asia Cup की शुरुआत हो चुकी है. टूर्नामेंट का हाइवोल्टेज India Vs Pakistan मुकाबला 2 सितंबर के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला Disney+ Hotstar पर देखा जा सकता है. बता दें, रिलायंस जियो ने Disney+ Hotstar बंडल्ड प्रीपेड प्लान पेश करना बंद कर दिया है. Vi अभी भी अपने प्रीपेड प्लान्स डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ आता है. अगर आप एशिया कप का मजा लेना चाहते हैं तो इन प्लाइन्स पर नजर डाल सकते हैं. हम आपको Vi प्रीपेड प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Vodafone Idea Prepaid Plans


Vodafone Idea के पास 3 प्रीपेड प्लान हैं, जो 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं, जो Disney+ Hotstar के सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं. इनकी कीमत 399 रुपये, 499 रुपये और 601 रुपये है. ये सभी प्लान आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग लाभ, 100 एसएमएस प्रतिदिन, और डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल मुफ्त सबके साथ प्रदान करते हैं.


Vodafone Idea 399 Plan


399 रुपये का प्लान 2.5GB डेनली डेटा के साथ आता है, जबकि 601 रुपये और 499 रुपये के प्लान में 3GB डेनली डेटा दिया जाता है. इन सभी प्लान्स में वीआई हीरो अनलिमिटेड बेनिफिट्स भी शामिल हैं, जिनमें वीकेंड डेटा रोलओवर, डेटा डिलाइट्स और बिंज ऑल नाइट शामिल हैं.


399 रुपये और 499 रुपये के प्रीपेड प्लान के साथ, आपको 3 महीने के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल का उपयोग करने का अवसर मिलता है, जबकि 601 रुपये के प्लान के साथ यह सुविधा 1 साल के लिए प्रदान की जाती है. इसके अलावा, वोडाफोन आइडिया के पास वीआई मूवीज एंड टीवी नामक एक इन-हाउस ओटीटी प्लेटफॉर्म भी है, जिसका उपयोग उपरोक्त प्लानों के ग्राहक कर सकते हैं.


बता दें, Asia Cup के अलावा ICC Cricket World Cup के राइट्स भी Disney+ Hotstar को मिले हैं. Jio Cinema की तरह Disney+ Hotstar ने भी मोबाइल पर फ्री स्ट्रीमिंग रखी है. लेकिन टीवी पर देखने के लिए सब्सक्रिप्शन की जरूरत होगी.