WhatsApp Chhath Puja Stickers: आप व्हाटासएप के जरिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को छठ पूजा के स्टिकर्स और GIFs भेज सकते हैं. यह छठ पूजा की शुभकामनाएं देने का अच्छा तरीका है. अगर आपको व्हाट्सएप पर छठ पूजा के स्टिकर्स और जीआईएफ भेजने का तरीका नहीं मालूम है तो परेशान मत होइए. हम आपको इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताते हैं.
Trending Photos
Chhath Puja 2024: छठ पूजा का त्योहार आने वाला है. देश में इसे धूमधाम से मनाया जाता है. इस मौके पर आप अपने दोस्तों को कुछ यूनिक और मजेदार स्टिकर्स भेजकर उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं. व्हाट्सएप एक ऐसा इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल आज के समय में ज्यादातर लोग करते हैं. आप व्हाटासएप के जरिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को छठ पूजा के स्टिकर्स और GIFs भेज सकते हैं. यह छठ पूजा की शुभकामनाएं देने का अच्छा तरीका है. अगर आपको व्हाट्सएप पर छठ पूजा के स्टिकर्स और जीआईएफ भेजने का तरीका नहीं मालूम है तो परेशान मत होइए. हम आपको इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताते हैं.
WhatsApp पर Chhath Puja के स्टीकर भेजने का तरीका
1. व्हाट्सएप पर छठ पूजा के स्टिकर्स भेजने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सएप खोलें.
2. फिर उस व्यक्ति की चैट में जाएं जिसे आप स्टिकर भेजना चाहते हैं.
3. इसके बाद इमोजी वाले सेक्शन पर क्लिक करें.
4. यहां आपको स्टीकर का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक कीजिए.
5. आपको यहां कई सारे स्टिकर पैक मिलेंगे.
6. छठ पूजा के स्टिकर पैक खोजने के लिए सर्च बार का इस्तेमाल करें.
7. यहां आप अपनी पसंद का छठ पूजा का स्टिकर पैक भेज सकते हैं.
यह भी पढ़ें - समय रहते इन 5 तरीकों से करें असली और नकली iPhone चार्जर की पहचान, बच जाएगा आपका महंगा डिवाइस
WhatsApp पर छठ पूजा के GIFs कैसे भेजे
1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सएप खोलें.
2. फिर उस व्यक्ति की चैट में जाएं जिसे आप GIF भेजना चाहते हैं.
3. इसके बाद इमोजी वाले सेक्शन पर क्लिक करें.
4. यहां आपको GIF का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक कीजिए.
5. छठ पूजा के GIF देखने के लिए सर्च बार का इस्तेमाल करें.
यह भी पढ़ें - BGMI खेलते समय लैग करता है आपका डिवाइस? अपनाएं ये 5 ट्रिक्स, मक्खन की तरह चलेगा गेम
6. यहां आपको छठ पूजा से जुड़े कई GIF मिल जाएंगे.
7. इसके बाद आप अपनी पसंद का GIF भेजकर अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को छठ पूजा की शुभकामनाएं भेज कर सकते हैं.