Infinix Hot 12 Pro Price In India: Infinix ने भारत में इसी साल मई में Infinix Hot 12 Play फोन को लॉन्च किया था. Hot 12 सीरीज का एक नया सदस्य Infinix Hot 12 Pro जल्द ही उपलब्ध होगा. ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर एक माइक्रो-साइट लॉन्च से पहले ऑनलाइन हो गई है, जिससे पता चलता है कि Infinix Hot 12 Pro भारत में 2 अगस्त को शुरू होगा. लॉन्च माइक्रो-साइट अगले Infinix स्मार्टफोन के डिजाइन का भी खुलासा करती है और कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों की पुष्टि करती है. आइए जानते हैं Infinix Hot 12 Pro के धमाकेदार फीचर्स...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


Infinix Hot 12 Pro Design


टीजर में स्मार्टफोन को ग्रीन कलर ऑप्शन में दिखाया गया है. हम उम्मीद कर सकते हैं कि कंपनी इसे अतिरिक्त रंग विकल्पों में भी जारी करेगी. कैमरा मॉड्यूल डिवाइस के रियर पैनल के ऊपरी बाएं कोने में स्थित होगा, जिसमें फिंगरप्रिंट रीडर के लिए जगह भी शामिल होगी. पॉवर और वॉल्यूम रॉकर स्मार्टफोन के दाहिने किनारे पर स्थित हैं. निचला किनारा चार्जिंग पोर्ट और 3.5 मिमी ऑडियो जैक होगा.


Infinix Hot 12 Pro Specifications


Infinix Hot 12 Pro पर वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 6.6-इंच की डिस्प्ले स्क्रीन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट उपलब्ध होगा. स्मार्टफोन 128GB तक UFS 2.2 स्टोरेज और 8GB रैम के साथ उपलब्ध होगा. Infinix Hot 12 Pro के डुअल-रियर कैमरा सिस्टम में f/1.6 अपर्चर वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा शामिल किया जाएगा.


Infinix Hot 12 Pro Battery


Infinix Hot 12 Pro के साथ 5,000mAh की बैटरी शामिल होगी. यह निस्संदेह 18W क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. Infinix का आगामी हॉट सीरीज स्मार्टफोन डेटा ट्रांसफर और चार्जिंग के लिए टाइप-सी कनेक्शन का उपयोग करेगा.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर