Instagram Update: इन दिनों इंस्टाग्राम एक नया फीचर टेस्ट कर रहा है, जिससे यूजर्स अपने लिए रिकमेंड किए जाने वाले कंटेंट को रीसेट कर सकेंगे. यानी यूजर्स अपने फीड में दिखने वाले पोस्ट और वीडियो को फिर से सेट कर पाएंगे. फिलहाल, यह फीचर अभी टेस्टिंग फेज में है. लेकिन, जल्द ही यह सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो सकता है. यूजर्स के लिए यह फीचर काफी काम का साबित हो सकता है. यह फीचर यूजर्स को अपने फीड पर ज्यादा कंट्रोल प्रदान करेगा. खासकर अगर उनकी फीड पर दिखने वाला कंटेंट उन्हें पसंद नहीं है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Instagram की प्राइवेसी सेटिंग
इस साल की शुरुआत में इंस्टाग्राम ने नई प्राइवेसी सेटिंग्स लॉन्च की थी, जिनसे टीनएजर्स अपने लिए दिखने वाले कंटेंट को चुन सकते हैं, जैसे कि स्पोर्ट्स, फूड, ट्रैवल और रीडिंग. 


रिकमेंडेशन सिस्टम रीसेट 
अगर यूजर्स किसी को अनफॉलो करना चाहते हैं, तो वो रिकमेंडेशन सिस्टम रीसेट करने के बाद अपने फॉलो किए गए अकाउंट्स को चेक कर सकते हैं. इंस्टाग्राम चाहता है कि सभी यूजर्स खासकर टीनएजर्स एक सुरक्षित और पॉजिटिव एक्सपीरियंस पाएं. 


Instagram दिखा रहा एंटरटेनमेंट कंटेंट 
इंस्टाग्राम ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को अपने ऐप पर समय बिताने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है. इसलिए, ये अब ज्यादा से ज्यादा एंटरटेनमेंट कंटेंट दिखा रहा है और खबरों और पॉलिटिक्स से दूर जा रहा है. इसके अलावा टिकटॉक से मुकाबला करने के लिए इंस्टाग्राम अब ऐसे कंटेंट भी सजेस्ट कर रहा है जो उन यूजर्स से आते है जिन्हें आप फॉलो भी नहीं करते हैं. 


यह भी पढ़ें - Reliance Jio: नया प्लान लाकर मुकेश अंबानी ने मचाया तहलका! 50 दिन तक मिलेगा सुपरफास्ट इंटरनेट


 


टिकटॉक का अल्गोरिथ्म काफी मशहूर है, क्योंकि ये यूजर्स को ऐसे वीडियो सजेस्ट करता है जो वायरल हो सकते हैं. टिकटॉक ने भी पिछले साल एक ऐसा टूल जोड़ा था जिससे यूजर्स अपने वीडियो फीड को रीसेट कर सकते थे. 


यह भी पढ़ें - लैपटॉप में तुरंत ऑन कर दें ये सेटिंग्स, सिंगल चार्ज में चलेगा पूरा दिन


कब आएगा यह फीचर?
हालांकि, टेस्टिंग अभी चल रही है. यह फीचर कब आएगा अभी इसके बारे में जानकारी नहीं मिली है. लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि इंस्टाग्राम जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर सकता है. यूजर्स इसे अपनी इंस्टाग्राम सेटिंग्स में कंटेंट प्रिफरेंसेस सेक्शन के माध्यम से एक्सेस कर पाएंगे, जहां उन्हें अपनी फॉलोइंग लिस्ट को रिव्यू और अपडेट करने का ऑप्शन भी होगा.