iPhone 13 Best Deal on Flipkart: ऐप्पल (Apple) के फ्लैगशिप स्मार्टफोन, iPhone को खरीदना काफी बड़ी बात है क्योंकि ये प्रीमियम स्मार्टफोन बेहद महंगा होता है. साथ ही, ऐप्पल हर साल अपने iPhone का नया मॉडल लॉन्च कर देता है और हालांकि इसे खरीदना सभी चाहते हैं लेकिन महंगे होने की वजह से लोगों को पुराने मॉडल्स खरीदने पड़ते हैं. अब iPhone 13 को खरीदने के लिए आपको iPhone 14 के लॉन्च का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. नीचे दिए ऑफर से आप इस फोन को 12 हजार रुपये में घर लेकर जा सकते हैं.. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

12 हजार रुपये में घर ले जाएं iPhone 13!


अगर आप सोच रहे हैं कि iPhone 13 को आप किस तरह 12 हजार रुपये में घर लेकर जा सकते हैं तो आइए इस ऑफर पर हम प्रकाश डालते हैं. फ्लिपकार्ट (Flipkart) से iPhone 13 को अगर आप नो-कोस्ट ईएमआई (No-Cost EMI) पर खरीदते हैं तो आप इसे 12 हजार रुपये में घर लेकर जा सकेंगे. दरअसल, एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) यूजर फ्लिपकार्ट से iPhone 13 को 12,369 रुपये प्रति माह की नो-कोस्ट ईएमआई पर घर लेकर जा सकते हैं. छह महीनों तक इस कीमत को चुकाकर ये फोन पूरी तरह से आपका हो सकता है. 


बिना ईएमआई के भी खरीदें सस्ते में 


अगर आप iPhone 13 को ईएमआई पर नहीं लेना चाहते हैं तो भी हमारे पास आपके लिए एक ऑफर की जानकारी है. 79,900 रुपये के इस फोन को 74,209 रुपये में बेचा जा रहा है. HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करके आप 4 हजार रुपये की छूट पा जाएंगे और अगर एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिल जाता है तो आपको 15,500 रुपये की छूट और मिल जाएगी. 


iPhone 13 के फीचर्स 


इस डील में iPhone 13 के 128GB वाले स्टोरेज वेरिएंट की बात की जा रही है जो A15 बायोनिक चिप पर काम करता है. 5G सेवाओं वाला यह iPhone 13 6.1-इंच के सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले के साथ आता है. कैमरे की बात करें तो इसके रीयर कैमरा सेटअप में दिए गए दोनों सेन्सर्स 12MP के हैं और फ्रंट कैमरा भी 12MP का है. डुअल सिम की सेवाओं वाले इस फोन में आपको एक साल की ब्रांड वारंटी भी दी जाएगी.