चीनी मार्केट में कई ऐसे स्मार्टफोन्स हैं, जो दिखने में तो प्रीमियम स्मार्टफोन की तरह लगते हैं, लेकिन फीचर्स और कीमत काफी कम होती है. चीन में एक ऐसा फोन सेल में आया है, जो iPhone 14 की तरह लगता है. इस फोन का नाम LeEco Y1 Pro+ है. यह कंपनी का एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत 7 हजार रुपये से कम है. फोन में कीमत के हिसाब से फीचर्स भी जबरदस्त मिल रहे हैं. आइए जानते हैं LeEco Y1 Pro+ की कीमत (LeEco Y1 Pro+ Price In India) और फीचर्स...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

LeEco Y1 Pro+ Price In India


LeEco Y1 Pro+ 4GB RAM+64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 499 युआन (5,632 रुपये) है. वहीं, 4GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 599 युआन (6,856 रुपये) और 4GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 799 युआन (9,060 रुपये) है. फोन की कीमत काफी कम है. अब आइए जानते हैं LeEco Y1 Pro+ के फीचर्स...


LeEco Y1 Pro+ Specifications


LeEco Y1 Pro+ में 6.5-इंच का LCD डिस्प्ले है. फोन में प्रोसेसर UNISOC T610 है. फोन में 4000mAh की दमदार बैटरी है, जो 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इसमें USB Type C का इस्तेमाल किया जाता है. 


LeEco Y1 Pro+ Camera


LeEco Y1 Pro+ का कैमरा का मॉड्यूल बिल्कुल iPhone 14 जैसा है. पीछे की तरफ फोन में 8MP का कैमरा मिलता है, वहीं सेकंडरी लेंस मिलता है. वहीं सामने की तरफ 5MP का सेल्फी शूटर मिलता है. 


LeEco Y1 Pro+ Features


LeEco Y1 Pro+ आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 11 पर चलेगा. फोन में 3.5mm हेडफोन जैक मिलेगा. फोन तीन कलर (स्टारलाइट व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक और स्टारी स्काई ब्लू) में शामिल है. 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.