हाल ही में खबर आई थी कि Apple ने भारत से एक महीने में 1 बिलियन डॉलर्स के iPhones का निर्यात किया था. अब CyberMedia Research ने 2022 की चौथी तिमाही  में Apple द्वारा देखे गए iPhone शिपमेंट का डेटा शेयर किया है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि iPhone 14 सुपरहिट साबित हुआ. उसके बाद iPhone 13 का नंबर आता है. आइए जानते हैं क्या है रिपोर्ट में...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

iPhone 14 ने मारी बाजी


रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 14 सीरीज तीन महीनों के दौरान 59 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ सबसे अधिक बिकने वाला iPhone मॉडल था. आईफोन 13, 32 परसेंट बिक्री के साथ पीछे रहा. यानी iPhone 14 लोगों के दिलों पर छा गया. इसका डिजाइन बिल्कुल iPhone 13 की तरह है, लेकिन नए अपडेट्स के लिए लोग iPhone 14 की तरफ गए. इससे साफ होता है कि 2022 में Apple का मार्केट काफी बढ़ गया है. बता दें, काफी गिरावट देखी गई थी.


iPhone 13 भी नहीं पीछे


टेक दिग्गजों की मानें तो 2022 की तुलना में कंपनी के लिए 2023 काफी शानदार होने वाला है. मतलब इस साल भी कई आईफोन्स की बिक्री होने वाली है. iPhone 14 Pro काफी डिमांड में रहा, लेकिन सप्लाई चेन ने ऐप्पल क परफॉर्मेंस को प्रभावित किया. सीजन के दौरान सेल ने iPhone 13 सहित कई पुराने आईफोन मॉडल्स की बिक्री को बढ़ाया है. 


Apple भारत में iPhones ज्यादा बना रहा है, यही उनका टारगेट है. पहले चीन और अमेरिका में सबसे ज्यादा आईफोन तैयार किए जा रहे थे, लेकिन COVID ने काम बिगाड़ दिया. इसलिए चीन के बाहर अपना प्रोडक्शन ले जा रहा है. उम्मीद है कि 3 सालों में भारत में 20 परसेंट आईफोन तैयार होंगे.


भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं