Apple ने आखिरकार iPhone 15 की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है. यह लॉन्च इवेंट 12 सितंबर को आयोजित होगा और भारत में रात 10:30 बजे लाइव देखा जा सकेगा. इवेंट में कंपनी iPhone 15 के चार मॉडल्स लॉन्च करेगी. उसमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल है. अफवाहों की मानें तो डिजाइन में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे. लेकिन प्रो मॉडल्स की कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है. इसके अलावा खबर है कि सभी मॉडल्स USB-C चार्ज के साथ आ सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्यादा पॉपुलर होगा iPhone 15 Pro Max


एनालिस्ट Ming-Chu Kuo के अनुसार iPhone 15 Series का टॉप मॉडल सबसे पॉपुलर होने वाला है. उनके अनुसार, 'आईफोन 15 प्रो मैक्स की हिस्सेदारी 35-40% होगी. उन्हें उम्मीद है कि 15 प्रो मैक्स 14 प्रो मैक्स की तुलना में 10-20% बेहतर बिकेगा.' 


उनकी रिपोर्ट के मुताबिक, यह मॉडल इसलिए सबसे ज्यादा पॉपुलर होगा, क्योंकि इसमें पेरिस्कोप जूम कैमरा मिलेगा. उन्हें उम्मीद है कि iPhone 16 Pro में पेरिस्कोप भी होगा, जिससे बिक्री को काफी फायदा होगा. iPhone 15 Pro Max के पेरिस्कोप मॉड्यूल सप्लायर Largan है. यह वहीं लार्गन है, जो Huawei के लिए 60 परसेंट से ज्यादा पेरिस्कोप लेंस की आर्पूती करता है. 


ग्रीन कलर में आएगा iPhone 15


iPhone 15 सीरीज से ग्रीन कलर की वापसी हो सकती है. लेकिन यह कलर सिर्फ iPhone 15 और iPhone 15 Pro के साथ आएगा. इस खबर को Majin Bu नाम के शख्स ने X पर बताया था. उन्होंने iPhone 15 Series की Type-C पोर्ट के साथ इमेज भी शेयर की थीं. इसमें फोन ग्रीन, ब्लू, व्हाइट और ब्लैक रंग में नजर आ रह था.