अगर आप नया iPhone 16 खरीदने का सोच रहे थे और एक अच्छा ऑफर ढूंढ रहे थे, तो यह आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है. iPhone 16 पर 16,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. लेकिन एक बात ध्यान रखें, यह ऑफर Apple के एक्सक्लूसिव रिटेलर Imagine की क्रिसमस कार्निवल सेल का हिस्सा है और यह आज ही खत्म हो रहा है, यानी 26 दिसंबर को. अगर आप इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं, तो आज ही इसे खरीद लें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिल रहा 16 हजार का डिस्काउंट


iPhone 16 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये थी. Imagine की सेल में इस पर 3,500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे इसकी कीमत 76,400 रुपये हो जाती है. इसके अलावा, SBI, ICICI और Kotak बैंक के ग्राहकों को 4,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल सकता है. यानी फोन की कीमत 72,400 रुपये तक कम हो सकती है. इसके ऊपर, आप अपने पुराने फोन को बदलकर भी और भी डिस्काउंट पा सकते हैं.


Imagine की वेबसाइट के अनुसार, आप अपने पुराने फोन को बदलकर 8,000 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं. अगर आपको सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिलता है (जो कि बहुत कम होता है), तो आप iPhone 16 को लगभग 64,400 रुपये में खरीद सकते हैं, जो कि एक बहुत ही अच्छा सौदा है.


अगर आप आईफोन 16 खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपने सही ऑप्शन चुना है. क्योंकि यह ऐप्पल का सबसे लेटेस्ट आईफोन है.  इसमें नए चिपसेट्स हैं और इस बार Apple ने बेसिक मॉडल में भी कोई कमी नहीं की है. अगर आप कॉम्पैक्ट साइज़ के फोन पसंद करते हैं, तो ये बेस्ट साबित हो सकता है. 


iPhone 16 Specs


iPhone 16 में 6.1 इंच की सुपर रेटिना एक्सडीआर ओएलईडी स्क्रीन है, जो बहुत ही चमकीली होती है. इसमें "डायनामिक आइलैंड" नाम का एक नया फीचर भी है, जो यूज़र एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है. इसके अंदर बहुत ही तेज प्रोसेसर है, जिसे A18 चिपसेट कहते हैं. यह फोन दो सिम कार्ड सपोर्ट करता है और इसमें iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम लगा हुआ आता है, जिसमें कई स्मार्ट फीचर्स भी हैं.