How to get iPhone 16 for Rs 66,600: iPhone 16 अब प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है. इसकी शुरुआती कीमत 79,900 रुपए है. अगर आप कुछ बैंकों के कार्ड से खरीदेंगे तो आपको इस पर डिस्काउंट भी मिलेगा. HDFC बैंक के Infinia क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर आपको इस फोन पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिलेगा, जिससे इसकी कीमत 66,600 रुपए हो जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

iPhone 16 को सस्ते में कैसे पाएं?


HDFC Infinia क्रेडिट कार्ड से हर 150 रुपए खर्च करने पर आपको 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेगा. अगर आप इस कार्ड से iPhone 16 को प्री-ऑर्डर करते हैं तो आपको 5x रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे, जो कुल 13,300 रिवॉर्ड पॉइंट्स होंगे. हर 1 रिवॉर्ड पॉइंट का मान 1 रुपए के बराबर है. आप इन पॉइंट्स से फ्लाइट टिकट या होटल बुकिंग कर सकते हैं. इस ऑफर से iPhone 16 की कीमत 79,900 रुपए से घटकर 66,600 रुपए हो जाएगी. लेकिन ध्यान रखें कि यह तुरंत कैशबैक नहीं है, बल्कि रिवॉर्ड पॉइंट्स हैं जिन्हें आप बाद में इस्तेमाल कर सकते हैं.


iPhone 16 Plus and Pro पर डिस्काउंट


यह ऑफर iPhone 16 Plus पर भी मिलेगा, जिसकी कीमत 89,900 रुपए है. अगर आप इस कार्ड से iPhone 16 Plus को प्री-ऑर्डर करते हैं तो आपको 14,925 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे, जिससे इसकी कीमत 74,925 रुपए हो जाएगी. अगर आप iPhone 16 Pro या iPhone 16 Pro Max खरीदना चाहते हैं तो आपको 15,000 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे. इन फोन की कीमतें इस ऑफर से 104,900 रुपए और 119,900 रुपए हो जाएंगी.


इन बातों को रखें याद


HDFC बैंक ने कहा है कि आप एक महीने में 15,000 रिवॉर्ड पॉइंट्स से ज्यादा नहीं कमा सकते. अगर आपने इस महीने पहले ही कुछ खरीदा है और रिवॉर्ड पॉइंट्स मिले हैं तो iPhone 16 खरीदने पर आपको जितने रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे, उसमें से कुछ पॉइंट्स कम हो सकते हैं. यह ऑफर सिर्फ HDFC Infinia क्रेडिट कार्ड वालों के लिए ही है और सिर्फ Smartbuy पोर्टल से iPhone 16 प्री-ऑर्डर करने पर ही मिलेगा. इस ऑफर से आप नए iPhone पर बहुत सारे पैसे बचा सकते हैं.