iPhone 16 Offers & Discounts: ऐप्पल ने आखिरकार आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. फोन में कई नए फीचर्स मिल रहे हैं. कीमतें भी सामने आ गई हैं. भारत में iPhone 16 की कीमत 79,900 रुपये है और iPhone 16 Plus की कीमत 89,900 रुपये है. हर साल बेस मॉडल सबसे ज्यादा चर्चा में रहता है, क्योंकि इसकी कीमत बाकियों से कम होती है और फीचर्स भी धांसू मिलते हैं. कंपनी ने करीब 80 हजार में फोन को पेश किया है. लेकिन आप इसे सस्ते में घर ला सकते हैं और कैशबैक भी पा सकते हैं. आइए बताते हैं कैसे...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


iPhone 16 Price In India


iPhone 16 (128GB) की कीमत 79,900 रुपये है. बता दें, पिछले साल भी आईफोन 15 को भी इसी कीमत पर पेश किया गया था. टिम कुक ने इस बार कीमत में कुछ बदलाव नहीं किया है.


ये भी पढ़ें- iPhone 16 series launched: Tim Cook ने चला बड़ा दांव! भारत में सस्ते में बिकेगा iPhone 16, देखें पूरी Price List


आप iPhone 16 को 13 सितंबर से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं. शाम 5:30 बजे से आप इसे बुक करवा सकते हैं. ये फोन 20 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.



iPhone 16 Offers & Discounts


Apple India पर iPhone 16 का पेज लाइव हो चुका है. पेज पर फोन के बारे में छोटी से छोटी डिटेल्स दी गई हैं. इसमें बैंक ऑफर्स और नो-कॉस्ट EMI के बारे में भी बताया गया है. ऐप्पल इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक, 12483 पर मंथ ईएमआई पर आप आईफोन 16 को घर ला सकते हैं. इसके अलावा कैशबैक ऑफर भी है.


ये भी पढ़ें- iPhone 16 Series खरीदने से पहले देख लें ये 6 तस्वीरें, मिल जाएंगी A To Z जानकारी; दोस्तों को भी करेंगे शेयर


iPhone 16 Cashback Offer


iPhone 16 को खरीदने के लिए अगर आप अमेरिकन एक्सप्रेस, एक्सिस बैंक या फिर आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड का नो कॉस्ट ईएमआई के लिए इस्तेमाल करते हैं तो आपको ₹5000 का इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा. आप अपनी नो कॉस्ट ईएमआई 3 या फिर 6 महीने की करा सकते हैं. अगर आप 6 महीने की कराते हैं तो हर महीने 12483 रुपये देकर आप आईफोन 16 को खरीद सकते हैं. कैशबैक के बाद फोन की कीमत करीब 75 हजार रुपये हो जाएगी.



iPhone 16 Specs


डिस्प्ले: 6.1-इंच OLED डिस्प्ले, 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ.
प्रोसेसर: A8 चिपसेट, जो बेहतर परफॉर्मेंस और एनर्जी एफिशिएंसी प्रदान करता है.
कैमरा: डुअल-कैमरा सेटअप, जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का टेलीफोटो कैमरा शामिल है. कैमरा कंट्रोल बटन भी है.
बैटरी: 3,561mAh की बैटरी, जो iPhone 15 से थोड़ी बड़ी है.
रंग: ब्लैक, व्हाइट, ब्लू, ग्रीन और पर्पल.