iPhone 16 Sale Starts Today: Apple ने इस हफ्ते अपना नया iPhone 16 सीरीज़ लॉन्च किया है. इस सीरीज़ में चार फोन हैं - iPhone 16, 16 Plus, 16 Pro और 16 Pro Max. आज से आप इनमें से किसी भी फोन को प्री-ऑर्डर कर सकते हैं. अगर आप आज शाम 5:30 बजे के बाद प्री-ऑर्डर करेंगे तो आपको यह फोन 20 सितंबर को मिल जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे प्री-बुक करें iPhone16?


आप iPhone 16 को Apple स्टोर, Apple इंडिया की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट या अमेजन जैसे ऑनलाइन स्टोर्स या किसी भी स्टोर से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं. प्री-ऑर्डर करने के बाद आप इस फोन को 20 सितंबर से खरीद सकते हैं, ऑनलाइन या स्टोर से.


iPhone 16 series: India price


iPhone 16: 79,900 रुपए (128GB), 89,900 रुपए (256GB), 1,09,900 रुपए (512GB)
iPhone 16 Plus: 89,900 रुपए (128GB), 99,900 रुपए (256GB), 1,11,900 रुपए (512GB)
iPhone 16 Pro: 1,19,900 रुपए (128GB), 1,29,900 रुपए (256GB), 1,49,900 रुपए (512GB), 1,69,900 रुपए (1TB)
iPhone 16 Pro Max: 1,44,900 रुपए (256GB), 1,64,900 रुपए (512GB), 1,84,900 रुपए (1TB)


iPhone 16: Bank offers


iPhone 16 के सबसे बेसिक मॉडल की कीमत उतनी ही है जितनी iPhone 15 की थी। लेकिन iPhone 16 Pro मॉडल iPhone 15 Pro से सस्ते हैं. इसके अलावा, Apple कुछ बैंक ऑफर्स भी दे रहा है. अगर आप iPhone 16 को Apple इंडिया की वेबसाइट से प्री-ऑर्डर करते हैं तो आपको कुछ बैंकों के कार्ड से पेमेंट करने पर 5,000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा.


iPhone 16 series: Specs


iPhone 16 और iPhone 16 Plus में नया डिज़ाइन है, जो iPhone X जैसा दिखता है. इन दोनों फोन में दो कैमरे हैं. iPhone 16 में 6.1 इंच की स्क्रीन है, जबकि iPhone 16 Plus में 6.7 इंच की बड़ी स्क्रीन है. ये दोनों फोन आपको ब्लैक, वाइट, पिंक, टील और अल्ट्रामरीन इन पांच रंगों में मिलेंगे. इन सभी फोन में A18 चिपसेट है, जो बहुत तेज है. iPhone 16 और 16 Plus में 48MP का मेन कैमरा है, जो 48MP और 12MP की फोटो को मिलाकर 24MP की साफ फोटो बनाता है. इसमें 2x टेलीफोटो ज़ूम और f/1.6 का अपर्चर है, जिससे कम रोशनी में भी अच्छी फोटो आएगी.


iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के डिज़ाइन iPhone 15 Pro जैसे ही हैं. iPhone 16 Pro में 6.3 इंच की स्क्रीन है, जबकि iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच की बड़ी स्क्रीन है. इन दोनों फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट है, जिससे स्क्रीन बहुत स्मूथ चलती है. ये फोन आपको ब्लैक टाइटेनियम, वाइट टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम और डेजर्ट टाइटेनियम इन चार रंगों में मिलेंगे. इन दोनों फोन में A18 Pro चिपसेट है, जो बहुत तेज है.