iPhone First Model: इस समय मार्केट में iPhone 15 बिक्री के लिए उपलब्ध है. यह आईफोन का लेटेस्ट मॉडल है, जिसमें यूजर्स को कई बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस मिलते हैं. आईफोन के फैंस के बीच इस फोन को लेकर अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. लुक, कैमरा क्वालिटी, बिल्ड क्वालिटी, फीचर्स की बात करें तो आईफोन 15 का कोई जवाब नहीं. हर चीज में यह फोन सबसे बढ़िया साबित हुआ है और फैंस ने भी इसे जमकर प्यार भी दिया है. आज हम आपको आईफोन के पहले मॉडल के बारे में बताएंगे. हाल ही में आईफोन का पहला अपनी असली कीमत से 260 गुना महंगा नीलाम हुआ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

iPhone के पहले मॉडल की नीलामी 


आज के समय में लगभग सभी लोग आईफोन 15 लेना चाहते हैं. इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है इसलिए सभी के लिए इसे खरीदना संभव नहीं होता. लेकिन, क्या आपको पता है कि आईफोन का पहला मॉडल कब लॉन्च हुआ था और उसकी कीमत कितनी थी. आईफोन में पहले वेरिएंट में यूजर्स को कौन सी सुविधाएं मिलती थीं और वह दिखने में कैसा था. आपको बता दें हाल ही आईफोन के पहले मॉडल की नीलामी हुई है. इस नीलामी में यह फोन 1 लाख 30 हजार डॉलर (भारतीय रुपयों में करीब 1.10 करोड़ रुपये) में बिका. यह रकम इस फोन की असली कीमत से 260 गुना ज्यादा है. 


क्यों खास थी आईफोन का iPhone मॉडल


आईफोन के पहले मॉडल की इतना ज्यादा कीमत में नीलामी होने की एक वजह यह भी है कि यह सील पैक आईफोन है. आईफोन का 4GB वाला मॉडल इसलिए खास है क्योंकि ऐप्पल ने इसे सिर्फ कुछ महीनों के लिए ही बनाया था. बाद में कंपनी 8GB वाला मॉडल ले आई थी. आइए आपको आईफोन के पहले मॉडल के बारे में विस्तार से बताते हैं. 


2007 में लॉन्च हुआ था iPhone का पहला मॉडल


आपको बता दें कि ऐप्पल ने आईफोन का पहला मॉडल जनवरी 2007 में लॉन्च किया गया था. लुक की बात करें तो आईफोन का पहली जेनरेशन वाला आईफोन साइज में कॉम्पैक्ट था और यूजर्स उसे आसानी से अपनी पॉकेट में रख सकते थे. यह आज के लेटेस्ट आईफोन से अलग था और इसे कस्टमर्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. दिखने भी ये काफी स्टाइलिश था. इसकी बिक्री 29 जून 2007 से शुरू हुई थी. पहले आईफोन को 4 GB और 8 जीबी वेरिएंट ऑप्शंस के साथ मार्केट में उतारा गया था.