iPhone 16 सीरीज लॉन्च इवेंट के एक सप्ताह बाद भारत और दुनिया भर में यूजर्स के लिए iOS 18 अपडेट जारी किया गया था. हालांकि iOS 18 कई सुधारों और नए फीचर्स के साथ आया था, लेकिन इसमें Apple Intelligence नहीं था. बीटा रिलीज के मुताबिक ऐप्पल इंटेलिजेंस के कुछ फीचर्स iOS 18.1 के साथ एलिजिबल iPhone यूजर्स के लिए उपलब्ध होंगे. iPhone यूजर्स नए AI फीचर्स का इंतजार कर रहे हैं. MacRumors की एक रिपोर्ट बताती है कि iOS 18.1 कब रिलीज हो सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अक्टूबर के लास्ट में आ सकता है iOS 18.1


Apple के इट्स ग्लोटाइम 2024 इवेंट में, जहां कंपनी ने नए iPhone 16 को लॉन्च किया था, यह घोषणा की गई कि iOS 18.1 अक्टूबर में आएगा. हालांकि, ऐप्पल ने कोई निश्चित समय नहीं बताया था. पिछले अपडेट के समय के आधार पर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि iOS 18.1 20 अक्टूबर के बाद आ सकता है. iOS 17.1, iOS 16.1, iOS 15.1 और iOS 14.1, सभी 20 और 25 अक्टूबर के बीच आए थे. 


iOS 18.1 के साथ कंपैटिबल आईफोन


iOS 18.1 उन सभी iPhones के लिए उपलब्ध होगा जिन्होंने iOS 18 प्राप्त किया है. हालांकि, ऐप्पल इंटेलिजेंस केवल iPhone 15 प्रो, iPhone 15 प्रो मैक्स, iPhone 16, iPhone 16 प्लस, iPhone 16 प्रो और iPhone 16 प्रो मैक्स तक ही सीमित है. 


यह भी पढ़ें - Elon Musk ला रहे X का ऐसा फीचर जिससे यूजर्स में मच जाएगी खलबली, ब्लॉक करने के बाद भी देख पाएंगे पोस्ट


भारत में iOS 18.1 प्राप्त करने वाले iPhone मॉडल में आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो, आईफोन 16 प्रो मैक्स, आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो, आईफोन 15 प्रो मैक्स, आईफोन 14, आईफोन 14 प्लस, आईफोन 14 प्रो, आईफोन 14 प्रो मैक्स, आईफोन 13, आईफोन 13 मिनी, आईफोन 13 प्रो, आईफोन 13 प्रो मैक्स, आईफोन 12, आईफोन 12 मिनी, आईफोन 12 प्रो, आईफोन 12 प्रो मैक्स, आईफोन 11, आईफोन 11 प्रो, आईफोन 11 प्रो मैक्स, आईफोन XS, आईफोन XS मैक्स, आईफोन XR और आईफोन SE (दूसरी पीढ़ी या बाद में) शामिल है. 


यह भी पढ़ें - Mukesh Ambani का जबरदस्त दांव, Jio के इस प्लान से BSNL भूले यूजर्स, रोज दबाकर चला रहे 2 GB डेटा