WhatsApp Mistake: केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने WhatsApp द्वारा ट्विटर पर देश का गलत नक्शा शेयर करने के बाद उनकी क्लास लगा दी है, इतना ही नहीं मैप में गलती को ठीक भी करने की हिदायद दे डाली है, आपको बता दें कि चंद्रशेखर के इस कदम की जमकर सराहना की जा रही है. चंद्रशेखर के इस कदम के बाद यूजर्स उनके ट्वीट को रीट्वीट कर रहे हैं. उनके इस ऐक्शन के बाद WhatsApp भी ऐक्शन में आ गया है और उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईटी मंत्री  राजीव चंद्रशेखर ने अपनी बात रखते हुए कहा है कि भारत में कारोबार करने वाले प्लेटफॉर्म को देश के सही नक्शे का इस्तेमाल करना चाहिए. उन्होंने कहा कि, "प्रिय WhatsApp - अनुरोध है कि आप भारत के नक्शे की गलती को जल्द से जल्द ठीक करें," 


उन्होंने आगे लिखा, "सभी प्लेटफॉर्म जो भारत में व्यापार करते हैं और/या भारत में व्यापार करना जारी रखना चाहते हैं, उन्हें सही मानचित्रों का उपयोग करना चाहिए."


आपको बता दें कि आईटी मिनिस्टर के इस कदम के बाद WhatsApp तुरंत हरकत में आ गया और गलत मैप वाले ट्वीट को वापस ले लिया है और ट्विटर पर माफी भी मांगी गई है. चंद्रशेखर ने गलती बताने के साथ ही प्लेटफॉर्म को चेतावनी भी दी है. भारत में बिजनेस करने वाली सभी कंपनियों को ये चेतवानी दी गई है जिससे आने वाले समय में इस तरह के गलती ना हो सके क्योंकि ये एक बेहद ही संवेदनशील मामला है.  


चंद्रशेखर के ट्वीट के बाद WhatsApp की तरफ से जवाब आया है जिसमें कहा गया है कि “अनपेक्षित त्रुटि को इंगित करने के लिए धन्यवाद मंत्री; हमने स्ट्रीम को तुरंत हटा दिया है, हम क्षमा चाहते हैं, भविष्य में हम सावधान रहेंगे."


समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, नए साल की पूर्व संध्या पर लाइवस्ट्रीम के बारे में WhatsApp द्वारा वीडियो पोस्ट में एक ग्लोब दिखाया गया है जिसमें जम्मू और कश्मीर के संबंध में भारत का गलत नक्शा दिखाया गया है. इसी को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल बढ़ने से पहले ही आईटी मिनिस्टर सामने आए और उन्होंने इस मामले में कंपनी को चेतावनी भी दे डाली है.  


ये पहला मौक़ा नहीं है, इससे पहले भी चंद्रशेखर ने इस हफ्ते की शुरुआत में भारत का गलत नक्शा दिखाने की वजह से जूम के सीईओ एरिक युआन को भी ऐसी ही चेतावनी दी थी जिसके बाद उन्होंने अपने गलत ट्वीट को हटा लिया और लिखा, "मैंने हाल ही में एक ट्वीट हटा लिया था, जिसमें आप में से कई लोगों ने बताया था कि मानचित्र के साथ समस्याएं थीं. धन्यवाद प्रतिक्रिया देना के लिए!!"