Reliance Jio ने लॉन्च किया धुआंधार Plan! अनलिमिटेड 5G डेटा, Free Netflix और इतना कुछ
Jio ने दो प्रीपेड प्लान्स पेश किए हैं, जो 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं. यह पहली बार है जब किसी प्रीपेड प्लान के साथ नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है. आइए जानते हैं जियो के इन प्लान्स की कीमत कितनी है और इनके साथ क्या-क्या मिल रहा है...
Reliance Jio कम कीमत में ज्यादा बेनिफिट्स देने के लिए पॉपुलर है. अब कंपनी ने अचानक दो प्रीपेड प्लान्स की घोषणा की है, जो नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं. इसके अलावा यह 84 दिन वैलिडिटी वाले प्लान्स हैं. यह पहली बार है जब किसी प्रीपेड प्लान के साथ नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है. आइए जानते हैं जियो के इन प्लान्स की कीमत कितनी है और इनके साथ क्या-क्या मिल रहा है....
Jio Rs 1,099 Prepaid Plan
जियो ने 1,099 रुपये वाला प्रीपेड प्लान पेश किया है, जो यूजर को नेटफ्लिक्स का एक्सेस देता है. यह प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें 149 रुपये प्रति महीने वाला नेटफ्लिक्स का मोबाइल प्लान मिल रहा है.
इसके अलावा यूजर को जियो वेलकम ऑफर के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है. अब सवाल उठता है कि इस प्लान के साथ कितना डेटा ऑफर किया जा रहा है? इस प्लान में डेली आपको 2GB डेटा मिलेगा. चलिए अब बताते हैं दूसरे प्लान के बारे में...
Jio Rs 1,499 Prepaid Plan
जियो के 1,499 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में भी 84 दिन की वैलिडिटी मिल रही है. इसके अलावा नेटफ्लिक्स का 199 रुपये वाला बेसिक प्लान मिल रहा है. इसके साथ भी वेलकम ऑफर के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा मिल रहा है. यह प्लान 1,099 रुपये वाले प्लान जैसा लग रहा है तो इसकी कीमत 1,499 रुपये क्यों रखी गई है? आप भी यही सोच रहे होंगे न? बता दें, इस प्लान में आपको प्रति दिन 3GB डेटा मिलेगा. इसी वजह से इसकी कीमत 1,499 रखी गई है.
यह प्लान खासकर उन लोगों के लिए है, जो हर महीने रिचार्ज कराने के चक्कर में नहीं पड़ना चाहते हैं और उनको ज्यादा डेटा की जरूरत होती है. यह प्लान उन लोगों के लिए भी है, जो नेटफ्लिक्स पर मूवी या शोज देखना पसंद करते हैं.