Laptop explode: अगर आप नया या फिर सेकंड हैंड लैपटॉप खरीदने जा रहे हैं और सिर्फ ऊपरी तौर पर देखकर लैपटॉप खरीदने का मन बना चुके हैं तो सावधान हो जाइए. क्योंकि एक गलती से आपका नया लैपटॉप दिवाली के पटाखों की तरह फट सकता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कौन सी वो 4 चीजें हैं, जो आपका लैपटॉप खरीदे समय ध्यान में रखनी चाहिए...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रोसेसर की सीरीज जरूर चेक करें


कभी भी लैपटॉप को i3, i5 या i6 एडीशन देखकर नहीं खरीदना चाहिए. आप पहली फुरसत में प्रोसेसर की सीरीज जरूर चेक करें. जैसे- i9 126OU,  i9 126OP, i9 126OH, i9 126OHS या i9 126OHX. अगर आप स्टूडेंट हैं तो यू और पी सीरीज का लैपटॉप खरीदना चाहिए. यहां आपको बेसिक लेवल टास्क को आसानी से कर सकते हैं. अगर आप गेमर हैं या वीडियो एडिटिंग के लिए लैपटॉप देख रहे हैं तो एच सीरीज वाला लैपटॉप आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है. 


SSD जनरेशन करें चेक


अगर आप सिर्फ SSD देखकर लैपटॉप खरीद रहे हैं तो यह गलत प्रैक्टिस है. आप जनरेशन जरूर चेक करें. सबसे पहले देखें कि वो 3rd, 4th है या 5th है. जितनी जनरेशन लेटेस्ट होगी उतनी SSD अच्छी स्पीड में चलेगी. 


RAM की जनरेशन भी करें चेक


लैपटॉप खरीदते समय हम देखते हैं कि कितनी GB की रैम मिल रही है. लेकिन उससे ज्यादा इम्पोर्टेंट हैं कि वो रैम कौन से जनरेशन की है. DDR3, DDR4 या DDR 5 है. जितनी लेटेस्ट जनरेशन होगी, उतनी शानदार परफॉर्मेंस होगी. वहीं रैम की स्पीड कम से कम 3200 होनी चाहिए. 


TGP करें चेक


अगर आपको वीडियो एडिटिंग या फिर हेवी टास्क के लिए लैपटॉप चाहिए तो उसमें ग्राफिक कार्ड से पहले देखें कि उसमें TGP (टोटल ग्राफिक पावर) कितनी है. जितनी ज्यादा टीजीपी होगी, उतनी ही ज्यादा बढ़िया लैपटॉप की परफॉर्मेंस होगी.