CBSE Exam Timetables: अगले साल देश-विदेश के 8,000 स्कूलों में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में लगभग 44 लाख परीक्षार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है.
Trending Photos
CBSE Board Exam Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई ) 15 फरवरी से कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा 2025 आयोजित करेगा और सब्जेक्ट वाइज डिटेल डेटशीट का इंतजार है. एक बार डेटशीट जारी होने के बाद, उम्मीदवार सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल cbse.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे.
2024 की परीक्षाओं के लिए, सीबीएसई ने दिसंबर के बीच में कक्षा 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी की थी. 2023 की परीक्षाओं के लिए, टाइम टेबल दिसंबर के आखिर में जारी किया गया था.
अगले साल देश-विदेश के 8,000 स्कूलों में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में लगभग 44 लाख परीक्षार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है.
बोर्ड ने हाल ही में घोषणा की थी कि शीतकालीन सत्र वाले स्कूलों में प्रक्टिकल परीक्षा और आंतरिक मूल्यांकन 5 नवंबर से 5 दिसंबर तक तथा अन्य स्कूलों में 1 जनवरी से आयोजित किया जाएगा.
बोर्ड ने cbse.gov.in पर कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए मार्क्स का सब्जेक्ट वाइज डिस्ट्रिब्यूश भी शेयर किया है.
बोर्ड ने स्कूलों से परीक्षा उपनियमों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा है, जिसके मुताबिक बोर्ड परीक्षा के लिए एलिबिजिल होने के लिए स्टूडेंट्स को कम से कम 75 प्रतिशत अटेंडेंस बनाए रखनी होगी.
सीबीएसई ने कहा, "बोर्ड केवल मेडिकल आपात स्थिति, राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजनों में भागीदारी और अन्य गंभीर कारणों जैसे मामलों में 25 फीसदी की छूट प्रदान करता है, बशर्ते जरूरी डॉक्यूमेंट पेश किए जाएं."
सीबीएसई डेटशीट जारी होने पर कैसे चेक करें?
टाइम टेबल जारी होने के बाद सबसे पहले cbse.gov.in पर जाएं.
आप किस क्लास की डेटशीट चेक करना चाहते हैं उसपर क्लिक करें जैसे कक्षा 10 या कक्षा 12 के लिए बोर्ड परीक्षा डेट शीट लिंक ओपन करें.
अब आपके सामने पीडीएफ खुल जाएगी उसे डाउनलोड करें और परीक्षा की तारीखें देखें.
फाइनल परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र cbseacademic.nic.in से सेंपल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं और उनका उपयोग प्रक्टिस करने तथा परीक्षा की मार्किंग स्कीम और पैटर्न को समझने के लिए कर सकते हैं.
जामिया में UG-PG, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स के लिए स्पॉट राउंड रजिस्ट्रशन शुरू