COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Home library: जिन लोगों को किताबों से प्यार होता है. वो लोग अक्सर घर पर ही एक छोटी सी लाइब्रेरी बना लेते हैं. कभी-कभी ऐसा होता है कि आप लाइब्रेरी तो बना लेते हैं मगर वहां जाना कोई नहीं पसंद करता है. ऐसा है तो आप उन चीजों में सुधार कर सकते हैं. लाइब्रेरी को तैयार करते समय आपको कई बातों का विशेष ध्यान रखना होगा. हालांकि सोशल मीडिया के आने से अब लोग किताबों की तरफ कम भाग रहे हैं. उनको सारे नोट्स या किताबों से जुड़ी जानकारी इंटरनेट पर फटाफट प्राप्त हो जाती है.


घर के सदस्यों को दिमाग में रखकर बनाई लाइब्रेरी


आपके घर में जो सदस्य है उनको दिमाग में रखकर लाइब्रेरी को तैयार करें. घर में कौन किस चीज में ज्यादा रुचि रखता है उस चीज को ध्यान में रखकर उन किताबों को लाइब्रेरी में लाए ताकि परिवार के अन्य सदस्य भी मौका पड़ने पर पढ़े.


कुछ सजावटी सामान भी रखें


अपनी लाइब्रेरी को यदि आप पूरी किताबों से भर देंगे तो वह देखने में कम अच्छी लगेगी. अगर आप वहां पर कुछ सजावट के सामान या प्लांट्स आदि डेकोरेशन वाली चीजें रखते हैं तो आप की लाइब्रेरी सुंदर और आकर्षक लगेगी. हमें यह चीज ध्यान में रखना होगा कि लाइब्रेरी में ऐसा क्या रखें जो लोगों को अपनी और आकर्षित करें.


किताबों का सेक्शन बांटे


लाइब्रेरी में किताबों को एक साथ नहीं रखना चाहिए. किताबों का अलग-अलग सेक्शन बांट दें ताकि आपको किताबें ढूंढना ना पड़े. स्टोरी वाली बुक्स अलग और बायोग्राफी वाली बुक्स अलग-अलग सेक्शन में रखें. जिन किताबों को नहीं पढ़ा जाता है उनसे थोड़ा परहेज करें. लाइब्रेरी को भरने की जरूरत नहीं है


अच्छी लाइटिंग की करें व्यवस्था


जिस जगह पर आप अपनी लाइब्रेरी बना रहे हैं वहां पर देखे की लाइट की व्यवस्था कैसी है. यदि अच्छी लाइटिंग होगी तो किताबें पढ़ने का आनंद ही कुछ अलग होता है. घर के स्पेस के अनुसार लाइब्रेरी का साइज तय करें. जरूरी नहीं है कि पूरे कमरे को आप लाइब्रेरी बनाएं. एक छोटी सी अलमारी को भी लाइब्रेरी बना सकते हैं.