बार-बार हैंग हो रहा स्मार्टफोन तो अपनाएं ये ट्रिक, चुटकियों में हो जाएगा ठीक
Advertisement
trendingNow12461544

बार-बार हैंग हो रहा स्मार्टफोन तो अपनाएं ये ट्रिक, चुटकियों में हो जाएगा ठीक

Smartphone Hang: लगातार इस्तेमाल होने से कई बार फोन हैंग होने लगते हैं. अगर आपका भी स्मार्टफोन बार-बार हैंग होता है तो घबराएं नहीं. हम आपको कुछ आसान तरीके दिए गए हैं जिनकी मदद से आप इस समस्या को आसानी से ठीक कर सकते हैं. 

बार-बार हैंग हो रहा स्मार्टफोन तो अपनाएं ये ट्रिक, चुटकियों में हो जाएगा ठीक

Smartphone Hanging Problem: स्मार्टफोन एक ऐसा डिवाइस है, जिसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है. यह दिन का ज्यादातर समय हमारे पास रहता है. लेकिन, लगातार इस्तेमाल होने से कई बार फोन हैंग होने लगते हैं. इससे अपना काम करने के लिए लोगों को काफी इंतजार करना पड़ता है. इससे लोग काफी परेशान होते हैं. अगर आपका भी स्मार्टफोन बार-बार हैंग होता है तो घबराएं नहीं. हम आपको कुछ आसान तरीके दिए गए हैं जिनकी मदद से आप इस समस्या को आसानी से ठीक कर सकते हैं. 

1. फोन को रिबूट करें - सबसे पहले अपने फोन को रिबूट करने की कोशिश करें. कई बार छोटी-मोटी गड़बड़ियां रिबूट करने से ठीक हो जाती हैं.
2. बेकार ऐप्स को अनइंस्टॉल करें - ऐसे ऐप्स जो आप इस्तेमाल नहीं करते हैं, उन्हें अनइंस्टॉल कर दें. बहुत सारे ऐप्स बैकग्राउंड में चलकर फोन की मेमोरी और प्रोसेसर पर लोड बढ़ाते हैं. 
3. कैश और डेटा साफ करें - अपने फोन में मौजूद ऐप्स का कैश और डेटा साफ करें. इससे फोन की स्टोरेज खाली होगी और फोन तेजी से काम करेगा. 
4. ऑटोमैटिक अपडेट्स बंद करें - ऐप्स के ऑटोमैटिक अपडेट्स बंद कर दें. इससे फोन का डेटा बचेगा और बैटरी भी कम खर्च होगी.

यह भी पढ़ें - iPhone 17 में Apple कर सकता है नई डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल, लॉन्च से पहले सामने आ रही ये बातें

5. वायरस स्कैन करें - अपने फोन को किसी अच्छे एंटीवायरस सॉफ्टवेयर से स्कैन करें. हो सकता है कि आपके फोन में कोई वायरस हो जो फोन को धीमा कर रहा हो. 
6. फोन को फैक्ट्री रीसेट करें - आप अपने फोन को फैक्ट्री रीसेट भी कर सकते हैं. लेकिन ऐसा करने से पहले अपने फोन का डेटा बैकअप जरूर ले लें. 
7. मेमोरी कार्ड निकालें - अगर आप मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उसे निकालकर देखें कि फोन ठीक से काम कर रहा है या नहीं. हो सकता है कि मेमोरी कार्ड खराब हो गया हो. 
8. सॉफ्टवेयर अपडेट करें - अपने फोन का सॉफ्टवेयर हमेशा अपडेट रखें. सॉफ्टवेयर अपडेट में कई बार बग फिक्स और परफॉर्मेंस इंप्रूवमेंट्स होते हैं. 
9. फोन को ठंडा रखें - जब आप फोन का इस्तेमाल कर रहे हों तो ध्यान रखें कि फोन ज्यादा गर्म न हो. ज्यादा गर्म होने पर फोन हैंग होने लगता है. 

यह भी पढ़ें - बड़े काम की होती है ये Ring, बॉडी की हर एक्टिविटी कर लेती है ट्रैक, जानें कैसे करती है काम

Trending news