Apple MacBook Air 2022 की भारतीय कीमत का हुआ खुलासा, जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश
Apple MacBook Air 2022 MacBook Air Pro 2022 Launch: ऐप्पल (Apple) ने 6 जून को अपने Apple WWDC 2022 ईवेंट में कई दिलचस्प ऐलान किये जिनमें MacBook Air 2022 और MacBook Air Pro 2022 के लॉन्च से जुड़े अनाउन्स्मेन्ट भी शामिल थे. आइए जानते हैं कि Apple के इन लैपटॉप में क्या खास है, भारत में इनकी कीमत कितनी होगी और इन्हें कब और कहां से खरीदा जा सकेगा..
Apple MacBook Air 2022 Launch Date and Price in India: ऐप्पल (Apple) एक ऐसा स्मार्टफोन ब्रांड है जिसके प्रोडक्ट्स के लॉन्च का इंतजार सभी लोग कर रहे होते हैं. कंपनी ने हाल ही में, 6 जून को अपना वार्षिक कीनोट ईवेंट, Apple WWDC 2022 ईवेंट आयोजित किया है. इस ईवेंट में कई सारे अहम अनाउन्स्मेन्ट्स किये गए और कई लॉन्च के बारे में भी जानकारी सामने रखी गई. इन अनाउन्स्मेन्ट्स में से एक ऐप्पल के नए लैपटॉप, MacBook Air 2022 और MacBook Air Pro 2022 के लॉन्च की जानकारी भी शामिल थी. आइए इन दोनों लैपटॉप्स के बारे में सबकुछ जानते हैं..
भारत में इस समय लॉन्च होंगे Apple के नए लैपटॉप
जैसा कि हमने आपको अभी-अभी बताया, Apple WWDC 2022 में ऐप्पल ने अपने दो नए लैपटॉप, Apple MacBook Air 2022 और Apple MacBook Air Pro 2022 को भी अनाउन्स किया है. आपको बता दें कि इन लैपटॉप्स में ऐप्पल की लेटेस्ट M2 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा और इनकी डिजाइन भी नई होगी. ऐप्पल (Apple) के MacBook Air 2022 और MacBook Air Pro 2022 को अगले महीने यानी जुलाई से सिलेक्टेड Apple Authorised Resellers के पास उपलब्ध करा दिया जाएगा.
इतने रुपये में खरीदा जा सकता है Apple MacBook Air 2022
आपको बता दें कि भारत में इनकी कीमत कितनी होगी, इस बारे में भी खुलासा हो चुका है. Apple MacBook Air 2022 की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये है और एजुकेशन वालों के लिए इसकी कीमत 1,09,900 रुपये है. इस लैपटॉप के 512GB स्टोरेज वाले ऑप्शन को 1,49,900 रुपये में लिया जा सकता है.
Apple MacBook Air 2022 के फीचर्स
कंपनी के नए M2 चिपसेट पर काम करने वाला Apple MacBook Air 2022 एक नई डिजाइन के साथ आता है, इसका वजन 1,24 किलो है और इसकी चौड़ाई 1.13cm है. इसमें आपको 13.6-इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले दिया जा रहा है जो 2560 x 1664 पिक्सल के नेटिव रेसोल्यूशन और 1 बिलियन कलर्स के सपोर्ट के साथ आ है. इसकी 52.6Whr की बैटरी ऐप्पल टीवी ऐप पर 18 घंटों तक का वीडियो प्लेबैक ऑफर करती है. ये लैपटॉप कई सारे दिलचस्प फीचर्स के साथ आता है.
MacBook Air Pro 2022 की भारतीय कीमत
अब आइए जानते हैं कि Apple MacBook Air Pro 2022 को भारत में कितने रुपये में बेचा जा रहा है. 13-इंच के डिस्प्ले वाले MacBook Air Pro 2022 की शुरुआती कीमत 1,29,900 रुपये है और एजुकेशन वाले इसे 1,09,900 रुपये में घर लेकर जा सकते हैं. इसके 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,49,900 रुपये है. आपको बता दें कि इसके 35W के डुअल यूएसबी-सी पोर्ट पावर अडैप्टर को 5,800 रुपये में खरीदा जा सकेगा.
Apple MacBook Air Pro 2022 के स्पेक्स
Apple Macbook Air 2022 की तरह Apple MacBook Air Pro 2022 भी ऐप्पल के लेटेस्ट M2 चिपसेट पर काम करेगा. इस लैपटॉप में यूजर्स 24GB तक की यूनीफाइड मेमोरी और 2TB तक के स्टोरेज का मजा उठा सकते हैं. इसमें आपको 13-इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले, 500nits तक की पीक ब्राइटनेस और P3 कलर सपोर्ट मिल सकता है. ये लैपटॉप एक एक्टिव कूलिंग सिस्टम और एक बार चार्ज करने पर 20 घंटों तक की बैटरी लाइफ के साथ आएगा.