वर्क फ्रॉम होम स्कैम में फंसा चेन्नई का शख्स, लग गया 7 लाख रुपये का चूना, कैसे बचें?
Work From Home Scam: ऑनलाइन स्कैम का एक मामला चेन्नई से सामने आया है. यहां के रहने वाले एक शख्स के साथ वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) स्कैम हुआ, जिसमें उसे 7 लाख रुपये का नुकसान हुआ. आइए आपको बताते हैं कि यह स्कैम कैसे हुआ.
Online Fraud: आपने ऑनलाइन स्कैम के कई मामलों के बारे में सुना होगा, जहां स्कैमर्स अलग-अलग तरीकों से लोगों के साथ फ्रॉड करने की कोशिश करते हैं. जब तक लोगों को एहसास होता है कि उनके साथ स्कैम हो रहा है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है. ऐसा ही एक मामला चेन्नई से सामने आया है. यहां के रहने वाले एक शख्स के साथ वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) स्कैम हुआ, जिसमें उसे 7 लाख रुपये का नुकसान हुआ. आइए आपको बताते हैं कि यह स्कैम कैसे हुआ.
क्या हुआ था?
द हिंदू की एक रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित व्यक्ति को एक वेबसाइट मिली, जो घर से काम करने का मौका दे रही थी. इस वेबसाइट ने दावा किया कि होटलों के लिए फेक पॉजिटिव रिव्यू लिखने के बदले अच्छी खासी कमाई की जा सकती है. आसान पैसा कमाने के लालच में पीड़ित ने वेबसाइट के निर्देशों का पालन किया.
वेबसाइट ने पीड़ित को कई छोटे-छोटे टास्क दिए, जिनमें रजिस्ट्रेशन फीस या सॉफ्टवेयर अपग्रेड के नाम पर पैसे ट्रांसफर करना शामिल था. धीरे-धीरे ये छोटे-छोटे ट्रांजेक्शन बढ़ते गए और अंत में पीड़ित को 7 लाख रुपये का नुकसान हुआ. जब पीड़ित को समझ आया कि उसे धोखा दिया गया है, तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें - Swiggy ने अपनी सुपरफास्ट सर्विस को 400 शहरों में पहुंचाया, ऑर्डर करते ही 10 मिनट में डिलीवर होगा खाना
कैसे रहें सावधान
फ्रॉड ऑफर्स से बचें - अगर कोई जॉब ऑफर बहुत ज्यादा आसान और ज्यादा पैसा देने का वादा करता है, तो सावधान रहें. यह स्कैमर की चाल हो सकती है.
फीस न दें - असली कंपनियां जॉब अप्लाई करने या ट्रेनिंग के लिए पैसे नहीं मांगती हैं. इसलिए किसी भी तरह की फीस का पेमेंट न करें.
वेबसाइट की जांच करें - किसी कंपनी के बारे में पूरी जानकारी हासिल करें और वेबसाइट की वैधता की जांच करें.
यह भी पढ़ें - iPhone 15 Pro पर मिल रहा छप्परफाड़ डिस्काउंट, जल्दी कर लें बुक, कहीं खत्म न हो जाए स्टॉक
ऑनलाइन जॉब सर्च के लिए टिप्स
1. कंपनी के बारे में पूरी जानकारी हासिल करें.
2. अनजाने जॉब ऑफर्स से सावधान रहें.
3. अपनी निजी या बैंक की जानकारी किसी को आसानी से न दें.
4. अगर कोई ऑफर बहुत अच्छा लग रहा है तो सावधान रहें.