Swiggy ने अपनी सुपरफास्ट सर्विस को 400 शहरों में पहुंचाया, ऑर्डर करते ही 10 मिनट में डिलीवर होगा खाना
Advertisement
trendingNow12540873

Swiggy ने अपनी सुपरफास्ट सर्विस को 400 शहरों में पहुंचाया, ऑर्डर करते ही 10 मिनट में डिलीवर होगा खाना

Swiggy Superfast Service: स्विगी ने अपनी सुपरफास्ट फूड डिलीवरी सर्विस को अब भारत के 400 से ज्यादा शहरों में शुरू कर दिया है. इस सर्विस को Bolt के नाम से जाना जाता है. इन शहरों में ग्राहकों को खाना ऑर्डर करने के 10 मिनट बाद डिलीवरी मिलेगी.  

Swiggy ने अपनी सुपरफास्ट सर्विस को 400 शहरों में पहुंचाया, ऑर्डर करते ही 10 मिनट में डिलीवर होगा खाना

Swiggy Bolt Service: स्विगी ने अपनी 10 मिनट वाली सुपरफास्ट फूड डिलीवरी सर्विस को अब भारत के 400 से ज्यादा शहरों में शुरू कर दिया है. इस सर्विस को Bolt के नाम से जाना जाता है. पहले ये सर्विस सिर्फ बड़े शहरों जैसे बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, दिल्ली, मुंबई और पुणे में ही थी, लेकिन अब छोटे शहरों और कस्बों में भी ये सर्विस शुरू हो गई है. 

Swiggy ने कहा कि Bolt अब जयपुर, लखनऊ, अहमदाबाद, इंदौर, कोयम्बटूर, कोच्चि जैसे उभरते शहरों के साथ-साथ रूड़की, गुंटूर, वारंगल, पटना, जगतियाल, सोलन, नासिक, शिलांग जैसे छोटे शहरों में भी एक्टिव है.

इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक स्विगी ने कहा कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के शहरों में बोल्ट की सबसे ज्यादा डिमांड है, उसके बाद हरियाणा, तमिलनाडु, गुजरात, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और पंजाब का नंबर आता है. 

रेस्टोरेंट चेन्स ने की पार्टनरशिप 
कई पॉपुलर रेस्टोरेंट चेन जैसे केएफसी, मैकडॉनल्ड्स, बर्गर किंग, बार्किन रॉबिन्स, स्टारबक्स, चायोज और ईटफिट ने स्विगी के साथ पार्टनरशिप की है ताकि अपने मेनू आइटम बोल्ट के माध्यम से पेश कर सकें.

यह Swiggy के लिए क्यों जरूरी है?
स्विगी का अपनी इस सर्विस को अन्य शहरों में उपलब्ध कराने का यह कदम बढ़ते फूड डिलीवरी सेक्टर में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच आता है. जेप्टो जैसी स्टार्टअप्स अपनी क्विक कॉमर्स सर्विस को बढ़ा रही हैं, जिसमें डार्क स्टोर्स से फूड डिलीवरी भी शामिल है. जबकि स्विश जैसे अन्य स्टार्टअप प्रमुख शहरों में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने के लिए फंडिंग जुटा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें - iPhone 15 Pro पर मिल रहा छप्परफाड़ डिस्काउंट, जल्दी कर लें बुक, कहीं खत्म न हो जाए स्टॉक

स्विगी के प्रतिद्वंद्वी Zomato ने पहले 10 मिनट की फूड डिलीवरी की कोशिश की थी लेकिन पायलट प्रोग्राम को बंद कर दिया था. इसके बजाय जोमैटो ने Zomato Everyday लॉन्च किया. 

यह भी पढ़ें - अमेरिका के निशाने पर 140 चीनी टेक कंपनियां, कभी भी लग सकता है बैन, बौखलाए ड्रैगन ने कहा....

इस साल की शुरुआत में लॉन्च के समय स्विगी के हेड ऑफ फूड डिलीवरी रोहित कपूर ने कहा था कि "दस साल पहले स्विगी ने एवरेज वेट टाइम को 30 मिनट तक कम करके फूड डिलीवरी में क्रांति ला दी थी. अब हम बार-बार ऑर्डर किए जाने वाले आइटम के लिए उस वेट टाइम को और भी कम कर रहे हैं."स्विगी ने जोर देकर कहा कि उसके डिलीवरी पार्टनर्स को बोल्ट ऑर्डर के समय के आधार पर कोई जुर्माना नहीं लगेगा और न ही उन्हें कोई इंसेटिव मिलेगा. 

Trending news