Meta, जिस कंपनी के पास Facebook, Instagram और WhatsApp जैसी ऐप्स हैं, उसने भारत में अपना नया और अत्याधुनिक AI असिस्टेंट 'Meta AI' लॉन्च कर दिया है. अब आप इन तीनों ऐप्स में ही Meta AI की मदद ले सकेंगे. कंपनी का दावा है कि Meta AI आपकी रोजमर्रा की जिंदगी के कामों, सीखने और क्रिएटिव कामों में आपकी मदद कर सकता है. Meta AI को पिछले साल Meta Connect कार्यक्रम में लॉन्च किया गया था. यह लेटेस्ट Llama 3 टेक्नोलॉजी पर काम करता है और अप्रैल से दुनियाभर में फैल रहा है, और अब बारी भारत की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Meta AI का कैसे करें इस्तेमाल?


WhatsApp पर, आप अपने ग्रुप चैट में मिलने-जुलने की योजना बनाने या किसी चीज का सुझाव लेने के लिए Meta AI की मदद ले सकते हैं. मान लीजिए आप दोस्तों के साथ घूमने जा रहे हैं और रेस्टोरेंट ढूंढना चाहते हैं, या फिर रोड ट्रिप के लिए घूमने की जगहों का प्लान बनाना है. कंपनी के अनुसार, आप अपनी WhatsApp चैट में ही Meta AI से ये सब पूछ सकते हैं. जब आपके फोन में अपडेट आ जाए, तो सीधे Meta AI को इस्तेमाल करने के लिए ऐप के ऊपर की तरफ नीले-बैंगनी रंग का एक गोल घेरा ढूंढें


इंस्टाग्राम पर, आप सीधे मैसेज (डायरेक्ट मैसेज) में "@" लिखकर और फिर पूछना चाहते हैं वो चीज़ लिखकर Meta AI से बातचीत कर सकते हैं। Meta AI आपको जानकारी दे सकता है, किसी कार्यक्रम को प्लान करने में मदद कर सकता है, या आपकी चैट में नए-नए आइडिया दे सकता है.


फेसबुक पर, कंपनी के अनुसार, Meta AI आपकी न्यूज फीड में आने वाली पोस्ट के बारे में और भी ज्यादा जानकारी बता सकता है. उदाहरण के लिए, अगर आपने कभी उत्तरी लाइट्स के बारे में कोई पोस्ट देखा है, तो आप सीधे Meta AI से पूछ सकते हैं कि उन्हें देखने का सबसे अच्छा समय कौनसा है. मैसेंजर में भी Meta AI व्हाट्सएप की तरह ही आपकी चैट में मदद कर सकता है.