बीजिंग : माइक्रोसॉफ्ट का सर्च इंजन बिंग गुरुवार को चीन में नहीं खुला. सोशल मीडिया यूजर्स को डर है कि कहीं यह नई विदेशी वेबसाइट न हो जिस पर चीन के सेंसर ने प्रतिबंध लगा दिया हो. बुधवार से चीन में बिंग सर्च इंजन के यूआरएल 'सीएन डॉट बिंग डॉट कॉम' (cn.bing.com) को खोलने पर गलत पता (एरर) का संदेश दिख रहा है. माइक्रोसॉफ्ट के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, 'हम पुष्टि करते हैं कि मौजूदा समय में बिंग को चीन में नहीं खोला जा सकता है. हम आगे की कार्रवाई में लगे हुए हैं.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि कंपनी इस मामले की जांच कर रही है. चीन की साम्यवादी व्यवस्था में ऑनलाइन सेंसरशिप भी लगायी जाती है. इसे प्रौद्योगिकी जगत में 'ग्रेट फायरवाल' के तौर पर जाना जाता है. इसने फेसबुक, ट्विटर समेत कई अन्य विदेशी मीडिया संस्थानों की साइट को प्रतिबंधित कर रखा है. हालांकि बिंग के मामले में अभी स्पष्ट नहीं है कि यह चीन में प्रतिबंधित वेबसाइट की सूची में शामिल हो गई है या कोई और तकनीकी खामी की वजह से यह नहीं चल पा रही है. चीन ने अभी इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है.