Microwave Cleaning Tips: माइक्रोवेव ओवन का इस्तेमाल ज्यादातर घरों में किया जाता है. इसको यूज करने के लिए गैस की जरूरत नहीं होती. यह बिजली से चलता है. खाना पकाने और गर्म करने के लिए इसे सबसे अच्छा डिवाइस माना जाता है. लगातार इस्तेमाल करने से यह गंदा भी हो जाता है. इसलिए इसको साफ करना काफी जरूरी हो जाता है. अगर इसको ठीक तरह से साफ नहीं करते या साफ करने में लापरवाही की गई तो यह खराब हो सकता है. फिर इसको ठीक कराने में आपको काफी पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. आइए आपको माइक्रोवेव को ठीक तरह से साफ करने का तरीका बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. ठंडा होने दें
माइक्रोवेव ओवन को साफ करने से पहले उसको ठंडा होने दें. यह सबसे जरूरी है. क्योंकि गर्म होने पर आप इसे साफ नहीं कर पाएंगे और ऐसा करने से माइक्रोवेव खराब भी हो सकता है. 


2. माइक्रोवेव ओवन को ऑफ करें
माइक्रोवेव को साफ करने से पहले उसे ऑफ करके अनप्लग कर दें. इससे ओवन को नुकसान नहीं होगा.


यह भी पढ़ें - फ्रिज को साफ करने के लिए अपनाएं ये टिप्स, मिनटों में हो जाएगा चकाचक 


3. अच्छे से साफ करें 


माइक्रोवेव को अच्छी तरह से क्लीन करना चाहिए. इसको अंदर से बाहर तक साफ करना चाहिए. अंदर की सफाई के लिए आप माइक्रोवेव क्लीनर या बेकिंग सोडा और पानी का मिक्सचर इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं, बाहर की सफाई के लिए आप साबुन और पानी का उपयोग कर सकते हैं.


4. माइक्रोवेव ओवन के अंदर के हिस्सों को निकालें
माइक्रोवेव को साफ करते समय उसके अंदर के हिस्सों को निकाल लीजिए. इससे आप उन्हें भी अच्छी तरह से साफ कर पाएंगे. अंदर के हिस्सों को निकालने के लिए आप ओवन के मैनुअल को पढ़ सकते हैं. उसमें इस बारे में जानकारी दी जाती है. 


यह भी पढ़ें - क्या आपको पता है बैटरी में क्या होता है mAh का मतलब? आज ही जान लीजिए


5. माइक्रोवेव को सूखने दें
माइक्रोवेव को साफ करने के बाद उसको अच्छी तरह से सूखने दें. इससे ओवन में नमी नहीं जमेगी और वह अच्छे से काम करेगा. 


6. हार्ड ब्रश का इस्तेमाल न करें 
माइक्रोवेव को क्लीन करने के लिए कभी भी हार्ड ब्रश या स्पंज का इस्तेमाल न करें. इससे ओवन खराब हो सकता है.


7. स्प्रे क्लीनर 
माइक्रोवेव को साफ करने के लिए स्प्रे क्लीनर का भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इससे ओवन के अंदर के हिस्सों को नुकसान हो सकता है.