Reliance Jio Recharge Plan: कुछ समय पहले देश की पॉपुलर टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में इजाफा किया था. जियो के बाद देश की अन्य टेलीकॉम कंपनियों ने भी अपने टैरिफ प्लान्स के दाम बढ़ा दिए थे. इनमें एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया का नाम शामिल है. कीमतें बढ़ने से यूजर्स काफी नाराज हुए थे और सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल में अपना नंबर पोर्ट कराने की बात कर रहे थे. भारी संख्या में यूजर्स ने ऐसा किया भी था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कीमतें बढ़ाने के बाद भी मुकेश अंबानी जियो यूजर्स को कई ऐसे रिचार्ज प्लान्स ऑफर कर रहे हैं, जो ढेर सारे बेनिफिट्स के साथ आते हैं. आज हम आपको जियो के एक ऐसे प्लान के बारे में बताएंगे, जो स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट प्लान है. इसमें आपको इतना डेटा मिलेगा कि आप खर्च करते-करते तक जाएंगे. आइए आपको इसके बेनिफिट्स बताते हैं. 


यह भी पढ़ें - ED के रडार पर Amazon और Flipkart के अधिकारी, कम होने का नाम नहीं ले रही दिक्कतें


स्टूडेंट्स के लिए Jio का बेस्ट प्लान 
हम जियो के जिस प्लान की बात कर रहे हैं उसकी कीमत 399 रुपये है. यह जियो का काफी पॉपुलर प्लान है और TRUE 5G सर्विसिस के साथ आता है. इसमें आपको 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और पूरी वैलिडिटी के दौरान आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. यानी कि आप किसी भी नेटवर्क पर जितना मर्जी उतना कॉलिंग कर सकते हैं. साथ ही आपको देश में किसी भी नेटवर्क पर भेजने के लिए रोजाना 100 SMS मिलते हैं. 


यह भी पढ़ें - Trump के प्रेसिडेंट बनने से भारत में iPhone मार्केट पर क्या फर्क पड़ेगा? चीन के लिए खतरे की घंटी


प्लान के फायदे 
इस प्लान के तहत यूजर्स को कुल 70 GB हाई स्पीड डेटा मिलता है. यानी को आपको रोजाना 2.5 GB डेटा मिलेगा, जिसका इस्तेमाल आप ऑनलाइन क्लासेस या कोई नया कोर्स करने के लिए कर सकते हैं. साथ ही अगर आपके एरिया में 5G नेटवर्क उपलब्ध है और आपका फोन 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है आप 5G इंटरनेट का लाभ भी ले पाएंगे. इसके अलावा आपको जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.