Mukesh Ambani ने गुपचुप तरीके से लॉन्च किया Jio का सालभर अनलिमिटेड 5G डेटा देने वाला वाउचर, कीमत सिर्फ....
Reliance Jio 5G Unlimited Data Voucher: रिलायंस जियो ने अपने 5G यूजर्स की संख्या को बढ़ाने के लिए एक नया प्लान लॉन्च किया है. कंपनी ने ₹601 का `अल्टीमेट 5G अपग्रेड वाउचर` पेश किया है. यह वाउचर प्रीपेड यूजर्स को पूरे एक साल के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा इस्तेमाल करने की सुविधा देता है.
Reliance Jio 5G Data Voucher: देश के जाने-माने बिजनेसमैन और उद्योगपति Mukesh Ambani की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने 5G यूजर्स की संख्या को बढ़ाने के लिए एक नया प्लान लॉन्च किया है. कंपनी ने ₹601 का "अल्टीमेट 5G अपग्रेड वाउचर" पेश किया है. यह वाउचर प्रीपेड यूजर्स को पूरे एक साल के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा इस्तेमाल करने की सुविधा देता है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
इन यूजर्स को होगा फायदा
पहले सिर्फ ₹299 या उससे ज्यादा के प्लान वाले यूजर्स ही अनलिमिटेड 5G इस्तेमाल कर सकते थे, जिनमें रोजाना कम से कम 2GB डेटा मिलता था. यह नया वाउचर कम प्लान वाले यूजर्स के लिए है. अब वो भी बिना ज्यादा पैसे खर्च किए Jio के 5G नेटवर्क का मजा ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें - पैसा बचाने में माहिर है ये लाइट, बिजली का बिल कर सकती है आधा, जानें कैसे करती है काम
12 महीने तक अनलिमिटेड 5G डेटा
यूजर सिर्फ एक बार में ₹601 देकर यूजर्स इस वाउचर को एक्टिवेट करा सकते हैं और 12 महीने तक अनलिमिटेड 5G डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इसे MyJio ऐप से खरीद सकते हैं और अपनी सुविधा के अनुसार एक्टिवेट कर सकते हैं. अभी तक यह साफ नहीं है, लेकिन हो सकता है कि इस वाउचर में भी अनलिमिटेड डेटा के साथ फेयर यूज पॉलिसी (FUP) हो. यानी एक तय डेटा इस्तेमाल करने के बाद स्पीड कम हो जाए.
यह भी पढ़ें - Chrome OS को एंड्रॉयड में मर्ज कर सकता है गूगल, क्या है कंपनी का प्लान?
वाउचर को कैसे खरीदें और कैसे एक्टिवेट करें
जियो का ₹601 वाला 5G वाउचर खरीदने के लिए आपको जियो की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आपको ₹601 का गिफ्ट कार्ड खरीदना है, जो 1 साल का अनलिमिटेड 5G डेटा देता है. आप सीधे Jio वेबसाइट से वाउचर खरीद सकते हैं और फिर MyJio ऐप से उसे खुद रिडीम कर सकते हैं या किसी दोस्त को ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके बाद आप एक साल तक अनलिमिटेड 5G डेटा का मजा ले सकते हैं.