Must having Apps in Smartphone: आज के समय में ज्यादातर लोग एंड्रॉयड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं. टेक्नोलॉजी दिनों-दिन आगे बढ़ रही है और लोग अपना ज्यादातर काम स्मार्टफोन की मदद से कर सकते हैं. डॉक्यूमेंट अपलोड करना हो या कोई जानकारी शेयर करनी हो. बिजली का बिल भरना हो या टिकट बुक करना हो. आज कल हर काम आप ऑनलाइन कर सकते हैं. सरकार भी कई ऐसे एप्स ला चुकी है, जो आपकी मदद करते हैं. आज हम आपको उन एप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आप अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर सकते हैं. जरूरत पड़ने पर यह एप्स आपके बहुत काम आएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. mAadhaar


mAadhaar एप को भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने लॉन्च किया है. यह एप आपके बहुत काम आ सकता है. यह आपको बहुत सारी सुविधाएं देता है. इस एप में आप अपने डॉक्यूमेंट्स को डिजिटली अपलोड करके रख सकते हैं. आप इसमें अपने आधार कार्ड कई अन्य दस्तावेज डिजिटली सेव कर सकते है और जरूरत पड़ने पर उन्हें दिखा सकते हैं. इससे आपको डॉक्यूमेंट्स अपने साथ ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. 


2. My Gov


इस एप को भी सरकार द्वारा लॉन्च किया गया है. इस एप के माध्यम से आप सरकारी विभागों और मंत्रालयों को सुझाव दे सकते हैं. अगर आप किसी योजना को लेकर सरकार को सुझाव देना चाहते हैं तो यह एप आपके काम आएगा. इस एप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. 


3. mPARIWAHAN


अगर आप अपनी कार से ट्रैवल करना पसंद करते हैं तो यह एप आपके लिए काम का साबित हो सकता है. यह एप आपको यात्रा के दौरान डॉक्यूमेंट कैरी करने से छुटकारा दिलाता है. आप इसमें अपना ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की डिजिटल कॉपी रख सकते हैं. अगर कहीं आपके डॉक्यूमेंट चेक किए जाचे हैं तो आप इस एप के जरिए उन्हें डिजिटल कॉपी दिखा सकते हैं. इस एप के माधय्म से सेकंड हैंड गाड़ी की जानकारी भी जांची जा सकता है. 


4. UMANG


इस एप्लीकेशन को मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फर्मेशन टेक्नॉलाजी और नैशनल ई-गवर्नेंस डिविजन ने साथ मिलकर तैयार किया है. यह यूजर्स को कई तरह की सुविधाएं ऑफर करती है. इसकी मदद से आप सरकारी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं. यहां एंप्लॉइज प्रॉविडेंट फंड (EPF) की जानकारी, पैन कार्ड, आधार कार्ड, डिजिलॉकर, गैस बुकिंग, मोबाइल बिल पेमेंट और बिजली बिल का भुगतान समेत कई सेवाएं मिलती हैं. 


5. DigiLocker


इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. नौकरी करने वालों से लेकर कॉलेज स्टूडेंट्स तक सभी के लिए यह एप काफी उपयोगी है. आप इसमें ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड समेत कई डॉक्यूमेंट्स सेव कर सकते हैं. वहीं, स्टूडेंट्स इसमें अपने कॉलेज के सर्टिफिकेट रख सकते हैं. इससे आपको अपने साथ डॉक्यूमेंट्स की हार्ड कॉपी रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी.