National Technology Day 2022: नेशनल टेक्नोलॉजी डे (National Technology Day) हर साल 11 मई (11 May) को वैज्ञानिक उपलब्धियों को मनाने के लिए मनाया जाता है. मेहनती वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं, इंजीनियरों, शिक्षकों और विज्ञान एंड टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में शामिल अन्य सभी बुद्धिजीवियों के सभी कार्यों को सम्मान करता है. नेशनल टेक्नोलॉजी डे (National Technology Day) पहली बार 11 मई, 1999 को मनाया गया था, जिसका प्रमुख फोकस वैज्ञानिक और तकनीकी उपलब्धियों का स्मरण करना है. इस साल वार्षिक अवसर वैज्ञानिक समुदाय द्वारा बुधवार को व्यापक रूप से मनाया जाएगा. आइए जानते हैं National Technology Day के बारे में रोचक तथ्य...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


National Technology Day 2022 Theme


हर साल National Technology Day की थीम बदलती है. इस साल की थीम "सस्टेनेबल फ्यूचर के लिए साइंस एंड टेक्नोलॉजी में इंटिग्रेटेड अप्रोच" है.


National Technology Day 2022 History And Significance


भारत साल 1998 के पोखरण न्यूक्लियर टेस्ट (Pokhran nuclear tests) की वर्षगांठ को चिह्नित करने के लिए 11 मई के दिन नेशनल टेक्नोलॉजी डे मनाता है. पोखरण परमाणु परीक्षण (Pokhran nuclear tests) भारतीय सेना के पोखरण टेस्ट रेंज में देश में किए गए पांच विस्फोटों की एक सीरीज थी.


उस समय के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 11 मई को देश के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि के दिन के रूप में घोषित किया था और 1999 में पहली बार नेशनल टेक्नोलॉजी डे मनाया गया था. तब से, टेक्नोलॉजी डेवपलमेंट बोर्ड वैज्ञानिकों को सम्मान दे रहा है.