नई दिल्ली: वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) ने घोषणा की है कि वह अपना पहला मोबाइल गेम लॉन्च कर रही है, शुरूआत में यह गेम सिर्फ एंड्रॉइड डिवाइस के लिए ही उपलब्ध होगा. इस फीचर के आने के बाद नेटफ्लिक्स यूजर अपने ऐप पर 5 गेम भी खेल सकेंगे.


5 नए गेम खेल सकेंगे यूजर


कंपनी ग्लोबली पांच मोबाइल गेम्स पर काम कर रही है. स्ट्रेंजर थिंग्स: 1984 (बोनस एक्सपी), स्ट्रेंजर थिंग्स 3 : द गेम (बोनस एक्सपी), शूटिंग हूप्स (फ्रॉस्टी पांप), कार्ड ब्लास्ट (एमुजो एंड रॉग गेम्स) और टीटर अप (फ्रॉस्टी पॉप) के साथ शुरुआत करने जा रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: दिवाली पर बदला गया मेट्रो का टाइम टेबल, यात्रा करने से पहले यहां देखें नए शेड्यूल


वीडियो सेक्शन में बढ़ रही टक्कर


गौरतलब है कि आजकल कंटेंट स्ट्रीमिंग वाले सेक्शन में प्रतिस्पर्धा (Competition) काफी बढ़ गई है. इसी बीच कंपनी कुछ नए कदम उठा रही है जिससे कि यूजरबेस मजबूत हो.


यह भी पढ़ें: इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके बिना Password के खोलें अपना लैपटॉप और कंप्‍यूटर, जानिए


नेटफ्लिक्स ने ब्लॉगपोस्ट में कहा, ‘हम दुनिया के लिए मोबाइल पर नेटफ्लिक्स गेम्स की शुरुआत से काफी रोमांचित हैं. आज से हमारे सदस्य कहीं से भी पांच मोबाइल गेम्स खेल सकेंगे. हम गेम्स की ‘लाइब्रेरी’ बनाना चाहते हैं जिसमें सभी के लिए कुछ हो.’ कंपनी ने कहा कि गेम खेलने के लिए लोगों को नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन लेना ही होगा. इनमें कोई विज्ञापन, कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं होगा.


LIVE TV