BYD ने eMAX 7 की बैटरी में कर दिया छेद फिर भी नहीं हुआ ब्लास्ट, जानें कौन सी तकनीक इस्तेमाल की
Advertisement
trendingNow12465711

BYD ने eMAX 7 की बैटरी में कर दिया छेद फिर भी नहीं हुआ ब्लास्ट, जानें कौन सी तकनीक इस्तेमाल की

BYD eMAX 7 MPV: BYD eMAX 7 MPV की बैटरी में एक खास तकनीक इस्तेमाल की गई है जो डैमेज होने के बाद भी ब्लास्ट नहीं होती है और इसमें आग नहीं लगती है. 

BYD ने eMAX 7 की बैटरी में कर दिया छेद फिर भी नहीं हुआ ब्लास्ट, जानें कौन सी तकनीक इस्तेमाल की

BYD eMAX 7 MPV Damage Proof Battery: BYD eMax 7: BYD ने भारत में eMax 7 इलेक्ट्रिक MPV को उतार दिया है. ये एमपीवी देखने में तो बेहद दमदार है ही साथ ही साथ ये 530 किमी की जोरदार रेंज भी ऑफर करती है. आपको बता दें कि इस कार में लगा हुआ बैटरी पैक पूरी तरह से सुरक्षित बताया जा रहा है. दरअसल इस कार की बैटरी में एक ऐसी तकनीक इस्तेमाल हुई है जिसकी बदौलत ये किसी तरह के डैमेज के बाद भी ब्लास्ट नहीं होती है. 

यह भी पढ़ें: हवाई जहाज के कॉकपिट जैसे डिजाइन और धांसू फीचर्स के साथ BYD eMax 7 भारत में लॉन्च, जानें कितनी है कीमत

इस एमपीवी को दो वेरिएंट्स में उतारा गया है, प्रीमियम और सुपीरियर जिसकी कीमत 26.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. BYD eMax 7, e6 के रिप्लेसमेंट के तौर पर लॉन्च किया गया है. ईमैक्स 7 के सेंट्रल में सिल्वर इंसर्ट के साथ बेहद ही अट्रैक्टिव एलईडी हेडलैंप और एक नया डिज़ाइन किया गया फ्रंट बम्पर ऑफर किया गया है, जबकि रियर में एक एलईडी लाइट बार से जुड़े पतले एलईडी टेललाइट्स लगाए गए हैं. इसमें ग्राहकों को 17-इंच के अलॉय व्हील्स मिल जाते हैं. 

बैटरी में मिलेगी खास तकनी 

BYD की eMAX 7 में जो तकनीक इस्तेमाल की गई है उसे ब्लेड बैटरी टेक्नोलॉजी कहते हैं. इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके बैटरी को डैमेज प्रूफ बनाया गया है जिससे इसमें आग नहीं लगती है और ना ही किसी तरह का धमाका होता है. 

जानें इंटीरियर की खासियत 

3-रो इलेक्ट्रिक एमपीवी 6-सीटर और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध होगी. बात करें इसके इंटीरियर की तो ये आउटगोइंग e6 जैसा ही नजर आता है. eMax 7 में एक बड़ा 12.8-इंच सेंट्रल टचस्क्रीन, एक 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, दो वायरलेस चार्जिंग पैड, 6 एयरबैग और एक 360-डिग्री कैमरा देखने को मल जाता है. सुपीरियर वैरिएंट में लेवल 2 एडीएएस, एक फिक्स पैनोरमिक ग्लास रूफ, पावर्ड और वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स, फ्रेमलेस वाइपर और रूफ रेल्स मिल जाती हैं. 

BYD eMax 7 दो बैटरी ऑप्शंस के साथ आता है. प्रीमियम वेरिएंट को 55.4 kWh बैटरी पैक के साथ 420 किमी की रेंज के साथ पेश किया गया है और सुपीरियर ट्रिम को बड़ी 71.8 kWh यूनिट मिलती है जो 530 किमी की रेंज ऑफर करती है. 

BYD प्रीमियम वेरिएंट में 161 बीएचपी की इलेक्ट्रिक मोटर ऑफर कर रही है. जो एमपीवी को 10.1 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में समर्थ बनाती है. सुपीरियर ट्रिम की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 201 बीएचपी ई-मोटर दी गई है जो 0-100 किमी/घंटा महज 8.6 सेकंड में पकड़ लेती है. दोनों वेरिएंट्स की टॉप स्पीड 180 किमी/घंटा है. eMax 77 किलोवाट एसी चार्जर के साथ आता है. यह 89 किलोवाट (प्रीमियम) और 115 किलोवाट (सुपीरियर) तक फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. एमपीवी में वाहन-से-लोड चार्जिंग क्षमता भी है.

यह भी पढ़ें: क्या गाड़ी धीमी करते समय नहीं दबाना चाहिए क्लच? जान लें इससे जुड़ी सच्चाई

BYD eMax 7 एक्स-शोरूम कीमतें:

प्रीमियम 6एस - 26.90 लाख रुपये
प्रीमियम 7एस - 27.50 लाख रुपये
सुपीरियर 6एस - 29.30 लाख रुपये
सुपीरियर 7एस - 29.90 लाख रुपये

Trending news