इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके बिना Password के खोलें अपना लैपटॉप और कंप्‍यूटर, जानिए
Advertisement
trendingNow11020574

इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके बिना Password के खोलें अपना लैपटॉप और कंप्‍यूटर, जानिए

अगर आप अपना पासवर्ड भूल जाते हैं और लैपटॉप या कंप्युटर पर लॉग-इन करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ आसान स्टेप्स की जानकारी लेकर आए हैं.. 

प्रतीकात्मक फोटो | Photo Credit: Barnimages

नई दिल्ली. आज के समय में हम अपने अलग-अलग कामों के लिए तरह-तरह कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज का इस्तेमाल करते हैं. हमारा शायद ही कोई ऐसा डिवाइस होगा जो पासवर्ड प्रोटेक्टेड नहीं होगा.  हम सभी अपने फोन्स, लैपटॉप्स, कंप्‍यूटर्स आदि पर एक पासवर्ड लगाकर रखते हैं ताकी उन्हें कोई गैर इंसान एक्सेस न कर सके. लेकिन इतने सारे पासवर्ड्स में ऐसा हो सकता ही कि आप अपने लैपटॉप या कंप्युटर का पासवर्ड भूल जाएं. ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे तरीके लाए हैं जिनको फॉलो करके आप बिना पासवर्ड के भी अपने लैपटॉप्स और कंप्युटर्स को अनलॉक कर सकते हैं. 

  1. बिना पासवर्ड के लॉग-इन करें 
  2. विंडोज का खास फीचर 
  3. इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो 

बिना पासवर्ड के ऐसे करें साइन-इन

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के लेटेस्ट विंडोज 10 होम वर्जन में एक बिना पासवर्ड के साइन इन करने का ऑप्शन ऐड किया गया है. इस ऑप्शन से यूजर्स बिना पासवर्ड डाले ही अपने कंप्‍यूटर या लैपटॉप में साइन इन कर सकते हैं. यह फीचर विंडोज 11 होम इडिशन के लिए भी जारी किया जाएगा. आइए जानते हैं. 

फीचर का कैसे करें इस्तेमाल 

इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट का होना जरूरी है. सबसे पहले अपने लैपटॉप या कंप्युटर पर वेब ब्राउजर खोलें, फिर माइक्रोसॉफ्ट का आधिकारिक वेबपेज खोलें उर फिर अपने अकाउंट में लॉग-इन करें. इसके बाद सेटिंग्स में जाएं और सिक्योरिटी पर क्लिक करें और अडिश्नल सिक्योरिटी के ऑप्शन को सिलेक्ट करें. फिर इसमें पासवर्ड-लेस ऑप्शन को ऑन कर दें. 

इस तरह आप पासवर्ड भूल भी जाते हैं, तो भी आप अपने कंप्युटर या लैपटॉप में लॉग-इन कर पाएंगे.

Trending news