Unwanted Calls and Message Block: हर स्मार्टफोन यूजर को रोज ही 5 से लेकर 10 अनवांटेड कॉल्स और मेसेज भेजे जाते हैं. इनके वजह से कभी-कभार झल्लाहट सी होने लगती है. हालांकि अब ये समस्या ज्यादा दिन तक नहीं चलने वाली है. दरअसल टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (TRAI) ने सभी टेलिकॉम सेक्टर्स की कंपनियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं जिसके बाद अब यूजर्स को अनवांटेड कॉल्स और मैसेज से छुटकारा मिल जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खुद भी कर सकते हैं अपने एंड्रॉइड डिवाइस पर नंबर ब्लॉक 


एंड्रॉइड में फ़ोन नंबर ब्लॉक करने का एक इंटरनल ऑप्शन है. यदि कोई बार-बार आपके नंबर पर कॉल करता रहता है तो यह एक अच्छा विकल्प है. हम Pixel 4 पर स्टॉक एंड्रॉइड 11 का उपयोग करके प्रक्रिया का वर्णन करेंगे; एंड्रॉइड वॉकथ्रू के साथ हमेशा की तरह, प्रक्रिया आपके डिवाइस के आधार पर थोड़ी अलग हो सकती है. अगर आपके डिवाइस में ये सभी सुविधाएं नहीं हैं, तो Google फ़ोन ऐप इंस्टॉल करें. 


जिस नंबर से आपको हाल ही में कॉल किया गया है उसे ब्लॉक करने के लिए, अपना फ़ोन ऐप खोलें और हाल की लिस्ट पर स्विच करें. किसी नंबर को दबाकर रखें, फिर पॉप अप मेनू से ब्लॉक/रिपोर्ट स्पैम चुनें. 


रिजल्ट विंडो में, यदि अप्लाइ हो तो कॉल को स्पैम के रूप में रिपोर्ट करें बॉक्स को चेक करें; यदि आप केवल पर्स्नल कारणों से नंबर को ब्लॉक करना चाहते हैं तो यह आवश्यक नहीं है. अपनी पसंद की पुष्टि करने के लिए फिर से ब्लॉक दबाएं.