Nokia का Nokia X20 काफी पॉपुलर रहा. अब कंपनी इस फोन के सक्सेसर पर काम कर रही है. लीक्स की मानें तो नोकिया बहुत जल्द Nokia X21 5G स्मार्टफोन लाने वाला है. @nlopt70 नाम के एक ट्विटर यूजर ने आगामी Nokia X21 5G के लीक हुए रेंडर्स शेयर किए हैं. उन्होंने फोन के डिजाइन और फीचर्स के बारे में बताया है. दिखने में Nokia X21 5G काफी स्टाइलिश लग रहा है. आइए जानते हैं Nokia X21 5G के बारे में...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


Nokia X21 5G Specifications


लीक हुए रेंडर्स से पता चलता है कि Nokia X21 5G के डिस्प्ले में सेंट्रली पोजीशन पंच-होल होगा. X20 पर उपलब्ध सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल के बजाय, इसका अगला वर्जन बैक पैनल के ऊपरी-बाएं कोने में स्थित एक रेक्टेंगुलर शेप कैमरा यूनिट के साथ आएगा. टिपस्टर ने खुलासा किया कि Nokia X21 5G 6.7-इंच OLED पैनल के साथ आएगा जो 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है. ऐसा लगता है कि यह फुल एचडी + रिज़ॉल्यूशन के लिए सपोर्ट करता है.


Nokia X21 5G Battery


स्नैपड्रैगन 695 मोबाइल प्लेटफॉर्म Nokia X21 5G को पावर देगा. इसमें 5,000mAh की बैटरी हो सकती है, लेकिन इसकी फास्ट चार्जिंग कैपेसिटी के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. यह दो वेरिएंट में आएगा, जैसे 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज.


Nokia X21 5G Camera


Nokia X21 5G के रियर कैमरा सेटअप में 64MP का मुख्य कैमरा, 13MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक ToF लेंस होगा. यह बेहतर फोटोग्राफी अनुभव के लिए ZEISS ऑप्टिक्स और प्योरव्यू तकनीक से लैस होगा.