MP News: बारिश के बीच डेंगू का कहर, ग्वालियर में मिले इतने मरीज
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2314536

MP News: बारिश के बीच डेंगू का कहर, ग्वालियर में मिले इतने मरीज

MP News: बारिश के बीच एक बार फिर डेंगू के मरीज बढ़ने लगे हैं, जिसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है, बता दें कि बढ़ते हुए मरीज के बीच बचाव के लिए अभियान चलाया जाने लगा है

MP News: बारिश के बीच डेंगू का कहर, ग्वालियर में मिले इतने मरीज

MP News: मध्य प्रदेश में भीषण बारिश हो रही है, बारिश की वजह से लोगों जहां एक तरफ गर्मी से राहत मिली है वहीं दूसरी तरफ डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ गई है, बता दें की प्रदेश के ग्वालियर जिले में डेंगू के कई मरीज सामने आ चुके हैं, जिसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग एक्टिव मोड पर आ गया है, इससे रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है.

डेंगू रिपोर्ट आई पॉजिटिव
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में डेंगू का कहर देखने मिलने लगा है, गजराराजा मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की जांच में महिला की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई है, डेंगू के नौ संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच हुई थी, जहां पनिहार क्षेत्र की महिला को डेंगू होने की पुष्टि हुई, शहर में डेंगू धीरे-धीरे पांव पसार रहा है , इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते है कि जून महीने में अब तक डेंगू के 21 मरीज सामने आ चुके हैं. मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है.

बचाव अभियान शुरू
मच्छरजनित बीमारियों से बचाव के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है, कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अमले को निर्देश दिए गए हैं, ग्वालियर शहर में 40 टीमें लोगों को मच्छरजनित बीमारियों से बचाने के लिए जुटी हुई है, संवेदनशील क्षेत्रों में टेमोफोस और पायरेथ्रम दवा का छिड़काव किया जा रहा है, ग्रामीण अंचल में भी आशा और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को भी इस काम में लगाया है, गौरतलब है कि जिले में डेंगू, मलेरिया, चिकुनगुनिया और मच्छरजनित अन्य बीमारियों से बचाव के लिए अभियान छेड़ दिया गया है, शहर के सभी 66 वार्डों में मच्छरों का लार्वा समाप्त करने और डेंगू-मलेरिया आदी मच्छरजनित बीमारियों के सर्वे और लार्वा नष्ट कराने के लिये काम किया जा रहा है.

पूर्व के रिकॉर्ड के आधार पर डेंगू प्रभावित क्षेत्र और संभावित संवेदनशील क्षेत्र के 400 मीटर के दायरे में दवा स्प्रे का छिड़काव विशेष तौर पर शुरू किया गया है, डेंगू – मलेरिया नियंत्रण कार्य में नगर निगम के सहयोग से संवेदनशील क्षेत्रों में फॉगिंग भी कराई जा रही है, जिले में अभी तक 2262 बुखार पीड़ित रोगियों की जाँच में 116 पॉजिटिव डेंगू मरीज पाए गए, जो सभी उपचार से ठीक हो गए हैं.

Trending news