Nothing Phone (2a) का यूजर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, कंपनी की ओर अभी तक इस डिवाइस के लॉन्च की घोषणा नहीं हुई है. लेकिन इस फोन के लॉन्च से पहले कंपनी ने दूसरे स्मार्टफोन Nothing Phone (2) की कीमत घटा दी है. इस स्मार्टफोन की कीमत में भारी कटौती की गई है. नथिंग फोन (2) पिछले साल लॉन्च किया गया था. इस हैंडसेट को लोगों ने काफी पसंद किया. आइए आपको इस फोन की नई कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Nothing Phone (2) कीमत


Nothing Phone (2) पहले ही 5,000 रुपये सस्ता हो चुका था और अब इसकी कीमत में और 2,000 रुपये की कटौती की गई है. मतलब 8GB + 128GB वाला बेस वेसिएंट अब 39,999 रुपये में मिल रहा है. यह मॉडल पहले 41,999 रुपये में मिल रहा था. वहीं, 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत अब 37,999 रुपये है, जो पहले 39,999 रुपये थी. सबसे हाई-एंड 12GB + 512GB वाला मॉडल अब 5,000 रुपये सस्ता होकर 39,999 रुपये में मिल रहा है. ये फोन फ्लिपकार्ट पर ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.


Nothing Phone (2) Specifications


Nothing Phone (2) में 6.7 इंच की FHD+ 120Hz LTPO OLED डिस्प्ले है. इसका डिजाइन काफी प्रीमियम है और इसमें स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट लगा है. साथ ही इसमें 4700mAh की बैटरी है जो 45W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. ये फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Nothing OS 2.0 पर चलता है.


कैमरे की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ एक 50MP का मेन कैमरा और एक 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आगे की तरफ 32MP का कैमरा है. अपडेटेड Glyph Interface में अब और भी ज्यादा फीचर्स मिलते हैं, जैसे वॉल्यूम इंडिकेटर, टाइमर और नोटिफिकेशन इंडिकेटर. यूजर्स इसे अपनी पसंद के हिसाब से कस्टमाइज भी कर सकते हैं.