Nothing कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन Nothing Phone (2a) को लॉन्च कर बड़ी सफलता हासिल की है. लॉन्च के सिर्फ 60 मिनट में ही पूरे भारत में सभी दुकानों से 60,000 फोन बिक गए. इतनी ज्यादा डिमांड की वजह से ये फोन रिकॉर्ड समय में ही आउट ऑफ स्टॉक हो गया. Nothing Phone (2a) की शुरुआती कीमत ₹19,999 थी, जो कि नई टेक्नॉलॉजी वाले फोंस की तलाश करने वालों के लिए काफी अच्छा ऑप्शन है. ये फोन 8GB/128GB, 8GB/256GB और 12GB/256GB रैम और स्टोरेज के साथ काले और सफेद रंग में आता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


Nothing Phone (2a) Specs


Nothing Phone (2a) फोन में Dimensity 7200 Pro processor है जिसे MediaTek के साथ मिलकर बनाया गया है. साथ ही 20 GB RAM (12GB + 8GB) भी है जो RAM Booster टेक्नॉलोजी से और तेज हो जाती है. Nothing और MediaTek ने मिलकर ये कमाल किया है! ये फोन एक बार चार्ज करने पर बहुत चलता है क्योंकि इसमें 5,000 mAh की बड़ी बैटरी है, जो 45W Fast Charging को भी सपोर्ट करती है. 


Nothing Phone (2a) Camera


इस फोन में दो 50 MP के पिछले कैमरे और एक 32 MP का फ्रंट कैमरा है. 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले शानदार तस्वीरें दिखाती है और 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ बहुत स्मूथ चलती है. इसमें 90 डिग्री का एंगल वाला कवर और नया कैमरा प्लेसमेंट है. ये फोन Nothing OS 2.5 पर चलता है जो Android 14 पर आधारित है.


Nothing Phone (2a) Price


Phone (2a) कई रंगों में मिलता है - काला और सफेद. इसे आप Flipkart, Croma, Vijay Sales जैसी बड़ी दुकानों से खरीद सकते हैं. तीन मॉडल उपलब्ध हैं: 8GB RAM + 128GB स्टोरेज (₹23,999/-), 8GB RAM + 256GB स्टोरेज (₹25,999/-), और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज (₹27,999/-). HDFC का कार्ड इस्तेमाल करने पर आपको ₹2,000/- की छूट भी मिल सकती है. Flipkart पर आज ₹2000/- अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस के साथ, 8GB/128GB वाला मॉडल सिर्फ ₹19,999/- में मिल रहा है. साथ ही, Phone (2a) खरीदने पर आप सिर्फ ₹1,999/- में CMF Buds (Pro) और ₹1,999/- में CMF GaN Charger ले सकते हैं.