OnePlus 10T 5G Launch Date India Specifications and Price: प्रीमियम एंड्रॉयड स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस (OnePlus) पिछले दिनों में कई सारे स्मार्टफोन्स लॉन्च कर चुका है. खबरों की मानें तो अब ये ब्रांड एक और 5G स्मार्टफोन, OnePlus 10T 5G को मार्केट में पेश करने जा रहा है. इस फोन के बारे में आधिकारिक तौर पर तो कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन लीक्स और मीडिया रिपोर्ट्स से इस फोन की लॉन्च डेट (OnePlus 10T 5G Launch Date), कीमत (OnePlus 10T 5G Price) और फीचर्स (OnePlus 10T 5G Features), सबके बारे में जानकारी सामने आ गई है. आइए डिटेल में जानते हैं कि वनप्लस के इस 5G स्मार्टफोन में क्या कुछ खास होने वाला है.. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

OnePlus 10T 5G की Launch Date हुई लीक 


जैसा कि हमने आपको अभी बताया, इस स्मार्टफोन के बारे में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है लेकिन ऑनलाइन इस मोबाइल की लॉन्च टाइमलाइन लीक हो चुकी है. PriceBaba की एक नई रिपोर्ट की मानें तो OnePlus 10T 5G को इसी महीने यानी जुलाई, 2022 के आखिरी हफ्ते में भारत में लॉन्च किया जा सकता है. इसकी लॉन्च डेट 25 जुलाई और 1 अगस्त के बीच हो सकती है. 


OnePlus 10T 5G का Price और इसकी उपलब्धता 


न ही आधिकारिक तौर पर और न ही लीक्स के जरिए, कहीं से भी OnePlus 10T 5G की कीमत कितनी होगी, इस बारे में पता नहीं लग पाया है. आपको बता दें कि कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक वनप्लस अपने इस 5G स्मार्टफोन को 65 हजार रुपये के आस-पास की कीमत पर लॉन्च कर सकता है. PriceBaba की ही रिपोर्ट में यह लिखा है कि OnePlus 10T 5G को अमेजन (Amazon), वनप्लस की आधिकारिक वेबसाइट और वनप्लस एक्स्पीरिएन्स स्टोर्स से अगस्त के पहले हफ्ते से खरीदा जा सकगा. इस बात की पुष्टि कंपनी ने फिलहाल नहीं की है. 


OnePlus 10T 5G के Specifications 


अब बात करते हैं कि OnePlus 10T 5G में आपको क्या फीचर्स दिए जा सकते हैं. वनप्लस के इस फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC दिया जा सकता है और ये 8GB/12GB RAM और 256GB तक के स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकता है. OnePlus 10T 5G 6.7-इंच के फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले के साथ लॉन्च हो सकता है जिसमें आपक ओ 20Hz का रिफ्रेश रेट मिल सकता है. ये स्मार्टफोन 50MP के मेन सेंसर, 8MP के अल्ट्रा-वाइड कैमरे और 2MP के मैक्रो सेंसर वाले ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप से लैस हो सकता है और इसमें आपको 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. OnePlus 10T 5G 4800mAh की बैटरी और 150W के फास्ट चार्जिंग आउट ऑफ द बॉक्स सपोर्ट से लैस हो सकता है. 


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.