OnePlus ने भारत में अपना सबसे किफायती 5जी स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम OnePlus Nord CE 3 Lite है. साथ ही ब्रांड ने नॉर्ड बड्स 2 टीडब्ल्यूएस ईयरफोन की भी घोषणा की है. फोन नॉर्ड सीई 2 लाइट का उत्तराधिकारी है. यह दमदार फीचर्स के साथ आता है. साथ ही इसका कलर और डिजाइन काफी यूनीक है. आइए जानते हैं OnePlus Nord CE 3 Lite की कीमत और फीचर्स...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

OnePlus Nord CE 3 Lite Specifications


OnePlus Nord CE 3 Lite में 6.7-इंच का सेंटर अलाइंड पंच होल डिस्प्ले मिलता है. यह FHD+ रिजॉल्यूशन और 120HZ रिफ्रेश रेट के साथ आता है. फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और पीछे की तरफ दो कैमरा रिंग हैं. इसके अलावा फोन डुअल स्टीरियो स्पीकर से लैस है. 


OnePlus Nord CE 3 Lite Camera


OnePlus Nord CE 3 Lite में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का डेप्थ और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है. इसके अलावा सामने की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. 


OnePlus Nord CE 3 Lite Battery


OnePlus Nord CE 3 Lite स्नैपड्रैगन 695 SoC द्वारा संचालित होता है. यह यह 8GB वर्चुअल रैम तकनीक के साथ 8GB रैम पैक करता है. इसके अलावा 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है. फोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है. 


OnePlus Nord CE 3 Lite Price In India


OnePlus Nord CE 3 Lite 128GB और 256GB वेरिएंट में आता है, जिसकी कीमत क्रमशः 19,999 रुपये और 21,999 रुपये है. फोन को को पेस्टल लाइम और क्रोमेटिक ग्रे रंगों में पेश किया गया है. स्मार्टफोन 11 अप्रैल से ब्रांड की वेबसाइट, वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर्स और अमेजन पर ओपन सेल के लिए उपलब्ध होगा. आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक नॉर्ड सीई 3 लाइट की खरीद पर 1,000 रुपये की तत्काल छूट का लाभ उठा सकते हैं.