ChatGPT को बनाने वाली कंपनी OpenAI के CEO सैम अल्टमैन भारत दौरे पर आए हैं और रिपोर्ट्स की मानें तो यात्रा के दौरान वो पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे. हर किसी में सवाल है कि क्या चैटजीपीटी से इंसानों की नौकरी जाएगी? इस जवाब का जवाब उन्होंने खुलकर दिया है. उन्होंने एआई द्वारा मानव नौकरियां छीनने की संभावना को स्वीकार किया है. उन्होंने यह भी कहा है कि एआई में तेजी आने से इंसानों के लिए ढेर सारी नई नौकरियां भी पैदा होंगी. आइए जानते हैं डिटेल में...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

AI से जाएंगी इंसानों की नौकरी!
एल्टमैन ने एक बयान में कहा है कि एआई (Artificial Intelligence) के कारण 'कुछ नौकरियां' खत्म हो सकती हैं, लेकिन उन्होंने दावा किया है कि नई नौकरियां भी पैदा होंगी. जब उनसे पूछा गया कि एआई क्या नौकरी के नुकसान का कारण बनेगा, तो सीईओ ने उत्तर दिया कि 'हर तकनीकी क्रांति नौकरी में बदलाव लाती है.


दो पीढ़ियों के बीच, हम श्रम बाजार में बदलाव के लिए अनुकूल हो सकते हैं और नई नौकरियां हो सकती हैं, जो आमतौर पर बेहतर होती हैं.' यह बदलाव वाकई घट रहा है. कुछ नौकरियां गई जा रही हैं, लेकिन नए और बेहतर रोजगार के अवसर भी पैदा हो रहे हैं, जिनके बारे में सोचना भी मुश्किल है.


एल्टमैन ने बताया कि एआई नियमों की जरूरत सिर्फ मार्केट के बड़े खिलाड़ियों के लिए है, जबकि छोटी कंपनियों को इस बात से चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा, 'हमने स्पष्टता से कहा है कि छोटी कंपनियों को कोई नियमितता की आवश्यकता नहीं है। हमने जो एकमात्र नियमितता की मांग की है, वह हमारे और बड़े खिलाड़ियों पर लागू होती है.'