OpenAI ने हाल ही में एक नया सर्च इंजन लॉन्च किया था. अब, खबरें आ रही हैं कि OpenAI अपना खुद का ब्राउजर भी लॉन्च करने वाला है. अगर ऐसा होता है, तो यह Google Chrome की तरह काम करेगा. लेकिन, खास बात यह है कि यह ब्राउजर OpenAI के चैटबॉट से जुड़ा होगा. इससे हमें सर्च करने पर बेहतर रिजल्ट मिलेंगे. OpenAI ने कुछ बड़ी कंपनियों को अपने नए ब्राउजर के बारे में बताया है, ताकि वे इसके साथ काम कर सकें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बढ़ेगा रुतबा


ब्राउजर लॉन्च करने से कंपनी की प्रतिष्ठा बढ़ेगी, खासकर जब यह ChatGPT के रिलीज होने के बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में पहले से ही एक लीडर है. विशेष रूप से, कंपनी ने SearchGPT के साथ सर्च मार्केट में भी प्रवेश किया है, जो प्रीमियम यूजर्स के लिए उपलब्ध एक फीचर है. 


ब्राउजर लाने का सबसे सही मौका


OpenAI अभी सिर्फ अपने ब्राउजर की योजना बना रहा है, लेकिन यह बहुत अच्छा मौका है. क्योंकि आने वाला ब्राउजर Google Chrome से मुकाबला करेगा, और अभी Google पर चल रहा मुकदमा इस मौके को और भी अच्छा बना देता है. अमेरिकी न्याय विभाग ने Google के कामकाज में बड़े बदलाव करने की सिफारिश की है, जिसमें Chrome ब्राउजर को बेचना भी शामिल है. यह सब इसलिए हो रहा है क्योंकि Google ने इंटरनेट सर्च पर अपनी एकाधिकार कायम कर रखा है और एक अदालत ने इस बात को सही माना है.


गूगल इंटरनेट पर होने वाली लगभग 90% खोजों को नियंत्रित करता है और क्रोम जो गूगल सर्च को लोगों तक पहुंचाने का एक मुख्य जरिया है, अमेरिका में 50% से ज्यादा ब्राउजर मार्केट पर राज करता है.


OpenAI के मुताबिक, यूजर्स को तुरंत और सही जवाब मिलेंगे, साथ ही वेबसाइट्स के लिंक भी मिलेंगे, जिनकी जानकारी पहले आपको सर्च इंजन में ढूंढनी पड़ती थी. OpenAI ने कहा, 'इससे नैचुरल लैंग्वेज इंटरफेस के फायदे और अप-टू-डेट स्पोर्ट्स स्कोर, न्यूज़, शेयर मार्केट की जानकारी आदि मिल जाएंगे.' ChatGPT खुद ही तय करेगा कि वेब सर्च करना है या नहीं, या फिर आप खुद भी वेब सर्च आइकन क्लिक करके सर्च कर सकते हैं.