Oppo अपनी नई और बेहतरीन स्मार्टफोन सीरीज, Find X8 को 21 नवंबर को लॉन्च करने वाला है. ये फोन भारत में भी उपलब्ध होंगे. Oppo का प्रीमियम Find X सीरीज़ काफी समय बाद भारत में वापस आ रहा है. पिछली बार, Oppo Find X2 भारत में लॉन्च हुआ था. उसके बाद, भारतीय ग्राहकों ने केवल Oppo Find X6 Pro और Find X7 Ultra जैसे फोन देखे हैं, लेकिन ये भारत में लॉन्च नहीं हुए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कितनी हो सकती है कीमत?


हाल ही में, Oppo के आने वाले फोन Find X8 की यूरोप में कीमत लीक हो गई है. टिप्सटर सुधांशु अंबोर के मुताबिक, Oppo Find X8 Pro के 16GB RAM और 512GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत यूरोप में 1,199 यूरो होगी. अगर इसे भारतीय रुपये में बदलें तो लगभग 1,07,150 रुपये होता है. लेकिन भारत में यह फोन इससे काफी सस्ता मिल सकता है. आमतौर पर, भारत में स्मार्टफोन यूरोप से सस्ते होते हैं। हालांकि, Oppo Find X8 सीरीज़ के फोन चीन से थोड़े महंगे हो सकते हैं. इसके अलावा, ये जो कीमत बताई गई है वो 16GB RAM वाले मॉडल की है. कंपनी 12GB RAM वाला मॉडल भी लॉन्च कर सकती है, जो थोड़ा सस्ता होगा.


Oppo Find X8 Series: Expected Specs


Oppo का नया Find X8 सीरीज़ एक नए और बेहतरीन चिपसेट, MediaTek Dimensity 9400 पर चलेगा. यह चिपसेट Vivo X200 जैसे फोन में भी इस्तेमाल होता है. Oppo Find X8 और Find X8 Pro दो फोन इस सीरीज़ में आ रहे हैं. इनमें 6.59 इंच और 6.78 इंच की AMOLED स्क्रीन होगी, जो बहुत स्मूथ और तेज होगी. छोटे वाले फोन में 5,630mAh की बैटरी होगी, और बड़े वाले में 5,910mAh की बैटरी होगी.


Oppo Find X8 में फोटोग्राफी के लिए Hasselblad नाम की एक बहुत ही मशहूर कंपनी के साथ मिलकर काम किया गया है. इनमें एक 50MP का मुख्य कैमरा, एक 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और एक 50MP का टेलीफोटो कैमरा (जिससे आप तस्वीर को 3 गुना ज़ूम कर सकते हैं) शामिल होगा.


Oppo Find X8 Pro में चार 50MP के कैमरे होंगे: एक मुख्य कैमरा, एक टेलीफोटो कैमरा (जिससे आप 6 गुना ज़ूम कर सकते हैं), एक दूसरा टेलीफोटो कैमरा (जिससे आप 3 गुना ज़ूम कर सकते हैं), और एक अल्ट्रा वाइड कैमरा. दोनों मॉडलों में सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा होगा.