TRAI: ट्राई के नए नियमों की वजह से लाखों भारतीय मोबाइल यूजर्स को OTP यानी कि One Time Password मिलने में दिक्कत हो सकती है. एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और रिलायंस जियो जैसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर्स को ट्राई के नए नियमों को लागू करने के लिए 1 दिसंबर 2024 तक का समय है. अगर आप मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं तो आप ओटीपी के बारे में जानते होंगे. ओटीपी का इस्तेमाल यूजर की पहचान को वेरिफाई करने के लिए किया जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्यों लाया गया ये नियम?
इन नए नियमों का मकसद फर्जी OTP और अन्य धोखाधड़ी वाले मैसेज को रोकना है. टेलीकॉम ऑपरेटर्स को मैसेज के सोर्स का पता लगाना होगा, जिससे वे फर्जी मैसेज को ब्लॉक कर सकेंगे और यूजर्स की सुरक्षा कर सकेंगे. अगर टेलीकॉम ऑपरेटर्स समय पर ये नियम लागू नहीं कर पाए तो OTP मिलने में दिक्कत हो सकती है. बैंकिंग, ई-कॉमर्स और सोशल मीडिया जैसी सर्विसिस से OTP मिलने में देरी हो सकती है या पूरी तरह से रुक भी सकता है.


यह भी पढ़ें - लैपटॉप के साथ जरूर इस्तेमाल करें ये गैजेट्स, आपके काम को बना देंगे आसान


TRAI की योजना 
इसे रोकने के लिए ट्राई ने धीरे-धीरे नियम लागू करने की योजना बनाई है. 30 नवंबर तक ऑपरेटर्स उन कंपनियों को चेतावनी देंगे जो नियमों का पालन नहीं कर रही हैं. इसके बाद 1 दिसंबर से ऐसे मैसेज ब्लॉक कर दिए जाएंगे.


यह भी पढ़ें - सालों तक चलेगी फोन की बैटरी, बस करने होंगे ये सिंपल काम, नजरअंदाज करने पर होगा नुकसान


यूजर्स क्या कर सकते हैं


1. टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) को इनेबल करें - यूजर टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को इनेबल कर सकते हैं. इससे आपके ऑनलाइन अकाउंट्स की सुरक्षा बढ़ जाएगी.
2. फिशिंग अटैक्स से सावधान रहें - संदिग्ध लिंक्स पर क्लिक न करें और अनजान ऐप्स डाउनलोड न करें.
3. अपने डिवाइस को सुरक्षित रखें - मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें. अपने डिवाइस के सॉफ्टवेयर को नियमित रूप से अपडेट करें. इसके अलावा अच्छे सिक्योरिटी ऐप्स इंस्टॉल करें.