5G को लेकर आई पॉजिटिव खबर! खुद सरकार ने बता दिया इसे Launch करने का सही समय
क्या आप भारत में 5G नेटवर्क लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं? देश में 5G नेटवर्क का इंतजार अब खत्म होने वाला है. खुद केंद्र सरकार ने बता दिया है कि देश में कब से आम लोगों को 5G नेटवर्क मिलना शुरू हो जाएगा. आइए जानते हैं अपडेट...
एयरटेल पहले ही कर चुकी है ट्रायल
प्राप्त जानकारी के मुताबिक एयरटेल कुछ समय पहले ही 5G सर्विस के ट्रायल कर चुकी है. कंपनी ने हैदराबाद में इस नई टेक्नोलॉजी का ट्रायल किया है.
चार बड़ी टेलीकॉम कंपनियों को मिल सकती है मंजूरी
एयरटेल, जियो, बीएसएनएल और वी को देश में 5G नेटवर्क के ट्रायल की मंजूरी मिल सकती है.
इंटरनेट सर्विस होगी बेहतर
बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार सबसे पहले 5G नेटवर्क के इंटरनेट सेवाओं पर भी फोकस रखेगी. यूजर्स को सबसे पहले फास्ट इंटरनेट स्पीड की सुविधा मिलेगी.
पूरे देश में एक साथ नहीं होगा लॉन्च
रिपोर्ट के मुताबिक DoT सचिव ने संसद को बताया है कि 5G नेटवर्क को एक साथ पूरे देश में लॉन्च करना संभव नहीं है. इसी लिए सरकार इस नई टेक्नोलॉजी को पहले कुछ मेट्रो शहरों से शुरू करेगी. बाद में पूरे देश में इस सेवा का विस्तार किया जाएगा.
केंद्र सरकार ने दी सही जानकारी
IANS की रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार ने देश में 5G नेटवर्क लॉन्च की सटीक जानकारी दे दी है. डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DoT) ने संसद की स्थाई समिति को बताया है कि 5G को इसी साल लॉन्च किया जाएगा. विभाग ने साफ कर दिया है कि 2021 के अंत तक लोगों को 5G नेटवर्क मिलना शुरू हो जाएगा.