Smartwatch Under Rs 2000: इतनी सस्ती कॉलिंग Smartwatch फिर नहीं मिलेंगी, हेल्थ का रखती हैं खास ख्याल

Smartwatch in Budget Range: भारत में अब स्मार्टवॉच खरीदना काफी आसान हो गया है क्योंकि अब ये किफायती कीमत में उपलब्ध हैं और ग्राहक इनमें एक कॉलिंग के साथ ही हेल्थ ट्रैकर और इंटरटेनमेंट फीचर्स हासिल कर सकते हैं. ये स्टेटस सिंबल के तौर पर देखी जाने लगी हैं, ऐसे में आप अगर इन्हें खरीदने के बारे में सोंच हैं रहे तो आज हम आपके लिए कुछ तगड़े ऑप्शन लेकर आए हैं.

1/5

Fire-Boltt Neptune Smartwatches (कीमत 1,899 रुपये): Fire-Boltt Neptune Smartwatches को ग्राहक अमेजन से परचेज कर सकते हैं. इसकी कीमत किफायती है और अगर बात करें इसकी खासियतों की तो इसमें दमदार हेल्थ फीचर्स को शामिल किया गया है, इसके साथ ही ये स्मार्टवॉच फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इसमें आपको 7 दिन तक की बैटरी लाइफ ऑफर की जाती है. 

2/5

Fire-Boltt Ninja 3 Smartwatch (कीमत 1,799 रुपये): Fire-Boltt Ninja 3 Smartwatch को ग्राहक बजट में खरीद सकते हैं जिसमें 1.69 इंच का एचडी कलर डिस्प्ले तो मिलता ही है साथ ही इसमें रियल टाइम में हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनीटरिंग का भी फीचर शामिल किया गया है जो आपको एक नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस ऑफर करता है. 

3/5

Fire-Boltt Rage Full Touch (कीमत 1,999  रुपये):ये काफी स्टाइलिश स्मार्टवॉच है जो किफायती कीमत में ग्राहकों को काफी पसंद आएगी. बात करें इसकी खासियतों की तो ग्राहकों को इसमें इन-बिल्ट गेम्स मिलते हैं, अगर बात करें इसके अन्य फीचर्स की तो इसमें ब्लड ऑक्सीजन, हार्ट रेट, स्ट्रेस लेवल, स्लीप क्वालिटी मॉनीटर किया जा सकता है. इसमें 1.28 इंच का कलर फुल टच डिस्प्ले शामिल किया गया है.

4/5

Zebronics ZEB-FIT280CH Smart Watch (कीमत 1,499 रुपये): ये स्मार्टवॉच 1.39 इंच के फुल टच कलर डिस्प्ले से लैस है जो यूजर्स को काफी पसंद आएगा, ये हल्की है और काफी स्टाइलिश भी है, इसमें आपको हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर, SPO2 लेवल, स्लीप क्वालिटी जैसे तगड़े हेल्थ फीचर्स मिल जाते हैं. इतना ही नहीं ये वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट है.

5/5

TAGG Verve NEO Smartwatche (कीमत 1,398 रुपये) : इसमें 1.69 इंच की स्क्रीन है जिसमें 500 NITS ब्राइटनेस दी गई है. इसमें ग्राहकों को 60 स्पोर्ट्स मोड मिल जाते हैं. इसकी बैटरी पूरे 10 दिन तक चलती है और आपको इसे बार बार चार्ज करने की भी जरूरत नहीं पड़ती है. कै बैटरी बैकअप मिलता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link